भोपाल पुलिस ने 02 चोर और चोरी के आभूषण खरीदने वाले 01 ज्वेलर्स को किया गिरफ्तार, 8 लाख कैश सहित 30 लाख के जेवरात बरामद
BHOPAL NEWS : भोपाल की शाहपुरा पुलिस को बडी सफलता मिली है, पुलिस ने घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, नगदी व सोने चांदी सहित करीब 30 लाख का मशरूका भी पुलिस ने बरामद किया है। चोरों ने भोपाल में घटना को अंजाम देने के बाद आभूषण इंदौर के ज्वेलर्स को बेचे,जिसने तुरंत सोने चांदी के जेवरों को गला डाला, पुलिस ने पिगले हुए जेवर सिल्ली के रूप में बरामद किए।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
थाना शाहपुरा पुलिस भोपाल को 20 मार्च को गोपाल प्रसाद अग्रवाल निवासी जय भवानी सोसायटी शाहपुरा भोपाल ने शिकायत दर्ज कारवाई कि अपने परिवार के साथ भोपाल के बाहर गये थे, 19 मार्च को रात्रि करीब 10.00 बजे वापस घर आकर देखा तो मेन गेट का ताला कुंदा सहित टूटा पडा था तथा अंदर जाकर देखा तो कमरे की अलमारियों का सामान बिखरा पडा था तथा उसमें रखी नगदी व सोनें चांदी के जेवरात कीमती करीब 30 लाख रू. के नहीं थे जिसे कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोडकर चोरी कर ले गया हैं।
ऐसे पकड़े चोर
चोरी का बड़ा मामला पुलिस ने भी गंभीरता से लिया, पुलिस टीम के सतत प्रयासों के चलते प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज व तकनीकी सहायता की मदद से पुलिस को संदेही आशुतोष श्रीवास्तव पिता ओम प्रकाश व जितेन्द्र उर्फ जीतू मीणा को दानापानी रोड पर घेराबंदी कर पकडा तथा उससे पूंछताछ की गयी उसने बताया कि उसी ने घर के मेन गेट के ताले को कुंदे सहित तोडकर घर के अंदर अलमारी में रखी नगदी करीब 8 लाख व करीब 30 तोला ( 300 ग्राम ) के सोने चांदे के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया तथा उक्त चोरी किये सोने चांदी के जेवर इंदौर निवासी धर्मेन्द्र उर्फ मनीष प्रजापति को बेंचना बताया। आरोपियों से विधिवत पूंछताछ कर घटना में प्रयुक्त स्कूटी एमपी 04 वाईजी 7841 को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया वही आरोपियों के मेमोरेण्डम आधार पर बताये अनुसार चोरी गयी नगदी व सोने के कुछ जेवर इन्द्रपुरी पिपलानी स्थित फ्लैट से बरामद किये गए वही इसके बाद पुलिस इंदौर रवाना हुई, इंदौर में आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ मनीष प्रजापति से पूंछताछ की गई, जिसने पुलिस को बताया कि आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव से चोरी किये सोने व चांदी के जेवर खरीदना तथा उन्हे गला कर उनकी सिली बनाना बताया, ज्वेलर्स ने सोना खरीदकर गला भी डाला।
पुलिस ने पकड़े तीन आरोपी
पुलिस ने आशुतोष श्रीवास्तव निवासी म.न. 102 ई ब्लाक शीतल हाईट मिसरोद भोपाल, दूसरा आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू मीणा पिता मोहन सिंह उम्र 30 साल नि. साहू जी का मकान सतलापुर मण्डीदीप रायसेन तीसरा आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ मनीष प्रजापति पिता ओम प्रकाश प्रजापति उम्र 33 साल नि. म.न. 89 श्री कृष्ण कालोनी माया किराना स्टोर के पास धार रोड थाना छत्रीपुरा इंदौर को गिरफ्तार किया।
बरामद माल
पुलिस ने आरोपियों से कुल नगदी 6,83,000/-रू, 5 जोडी सोने के टाप्स, 01 सोने की चैन, 01 सोने की अंगूठी, गले हुये सोने की सिली वजन करीब 194 ग्राम, एक 650 ग्राम गली हुयी चांदी की सिली तथा घटना में प्रयुक्त एक एक्टिवा क्र एमपी 04 वीआईजी 7841 कुल कीमती करीब 30 लाख रू. बरामद किए।
