आगरा । विदेश में तेजी से फैल रहे मंकीपाक्स को लेकर आगरा में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। अमेरिका, ब्रिटेन सहित पांच देश से आने वाले संदिग्ध पर्यटकों के सैंपल लिए जाएंगे। विदेश से लौट रहे लोगों के संदिग्ध मिलने पर भी जांच कराई जाएगी।सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, कनाडा और यूरोप के कुछ देशों में मंकीपाक्स के केस मिले हैं। इन देशों से ताजमहल घूमने के लिए आ रहे पर्यटकों पर नजर रखी जाएगी। मंकीपाक्स संदिग्ध मिलने पर आइसोलेट किया जाएगा। इसके साथ ही सैंपल भी लिए जाएंगे। मंकीपाक्स से पीड़ित मरीजों में बुखार के बाद शरीर पर चकत्ते और घाव हो जाते हैं।

Comments are closed.