मंदसौर: बीजेपी ने मंदसौर नगर पालिका के शेष रहे 5 वार्डों में भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। अब तक यहां 35 वार्डों के प्रत्याशी तय किए गए थे। देर रात नगर पालिका सहित बचे नगर परिषदों में भी उम्मीदवार तय कर लिए गए है। इसके साथ ही कुछ जगह पर प्रत्याशियों में बदलाव किया गया है ।मंदसौर नगर पालिका के उम्मीदवारवार्ड 8 – बिंदु रमेश चन्द्रेवार्ड 11 – राम कोटवानीवार्ड 18 – शांति दिनेश फरक्यावार्ड 20 – दिव्या अनूप माहेश्वरीवार्ड 28 – मिताली बुंदीवालनगर परिषद नगरीवार्ड 1 – राकेश शालिगराम धाकड़वार्ड – 10 – राजेश भेरूलाल जैनवार्ड 11 – शांतिबाई शिवनारायण वीरवार्ड 15 – फकीरचंद कारूलाल भीलनारायणगढ़ नगर परिषदवार्ड 3 – पंकज पाटीदारवार्ड 10 – पुष्पा प्रकाश मूंदड़ामल्हारगढ़ नगर परिषदवार्ड 10 – अनिता विजय राठौरवार्ड 11 – दिनेश (बबलू) राठौरवार्ड 13 – शर्मिला प्रकाश फरक्यायहां किया बदलावसीतामऊ के वार्ड 12 में जितेश घटिया की जगह राजेन्द्र देतरिया को प्रत्याशी बनाया, वहीं गरोठ के वार्ड 12 में सुगन जगदीश मेहर की जगह कुसुमप्रिया अंशुल जांगड़े को प्रत्याशी बनाया है ।

Comments are closed.