‘मकड़ी’ वाली ये छोटी बच्ची याद है, कभी जीता था नेशनल अवॉर्ड, फिर एक गलती ने बर्बाद किया करियर, अब है ऐसा हाल
श्वेता बसु प्रसाद।
भारतीय सिनेमा का इतिहास गवाह है कि जितनी जल्दी यहां सितारों को सफलता मिलती है, उतनी ही जल्दी वो हवा हो जाती है। कोई आज शिखर पर है तो कल वो जमीन पर भी आ सकता है। चकाचौंध भरी इस दुनिया को इसलिए ही तो मायानगरी कहा जाता है। एक पल में यहां एक्टर्स हिट और सुपरहिट की झड़ियां लगाकर लोगों को दिल में बस जाते हैं और फिर कभी भी ये अर्श से फर्श पर आ जाते हैं। कई बार ऐसा होने के पीछे की वजह एक्टर्स का अपना रवैया होता है। वहीं कई बार स्टारडम उनके सिर चढ़ जाता है तो कई बार इनकी निजी लाइफ में होने वाले बवाल पब्लिक के बीच आ जाते हैं। विवादों में फंसने के चलते अक्सर सितारों की जिंदगी बर्बाद होती है। छवि खराब होने के बाद उन्हें काम भी नहीं मिलता। ठीक ऐसा ही एक एक्ट्रेस के साथ हुआ था। कभी नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली ये एक्ट्रेस एक गलती के चलते करियर खराब कर बैठी।
पहली फिल्म ने दिलाई पहचान
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं ये कोई और नहीं बल्कि शबाना आजमी की को-स्टार श्वेता बसु प्रसाद हैं, जिन्होंने ‘मकड़ी’ फिल्म में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया था। ‘इकबाल’ में खदीजा का रोल भी उन पर खूब जचा था। दोनों ही किरदारों के लिए उन्होंने खूब वाहवाही लूटी, लेकिन अब वो लाइमलाइट से काफी दूर हैं। श्वेता बसु प्रसाद झारखंड के जमशेदपुर से हैं और अब लगभग पूरी तरह से पर्दे से गायब हो गई हैं। 34 साल की उम्र में वह अपने पति से अलग होने के बाद एकांत जीवन जी रही हैं। इंडस्ट्री में अपनी शानदार शुरुआत के लिए जानी जाने वाली श्वेता ने 2002 में फिल्म ‘मकड़ी’ में एक बाल कलाकार के रूप में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। इसी फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट बालकलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
टीवी पर भी मिली सफलता
फिल्मों में सफलता के बाद उन्होंने लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘कहानी घर घर की’ में अपनी भूमिका से घर-घर में जगह बना ली। तेलुगु फिल्म ‘बंगारुलोकम’ में उनके अभिनय ने दर्शकों से उन्हें अपार प्यार दिलाया। बचपन में ही वो अपने टैलेंट के दम पर छा गई और लोगों को लगा कि वह बड़ी होकर एक स्टार हीरोइन बन पाने की खूबी रखती हैं। अभिनय के अलावा श्वेता एक लेखिका, डॉक्यूमेंट्री निर्देशक और निर्माता भी हैं। 11 जनवरी 1991 को जमशेदपुर में जन्मी श्वेता अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए छोटी उम्र में ही मुंबई आ गईं।
हैदराबाद में हुई गिरफ्तारी
साल 2014 में श्वेता की जिंदगी में तब बड़ा बदलाव आया जब उन्हें हैदराबाद के एक पांच सितारा होटल में गिरफ्तार किया गया। वह एक ऐसे घोटाले में शामिल थीं जिसने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया और उनकी छवि को बहुत नुकसान पहुंचा। हालांकि जब घटना के पीछे का मास्टरमाइंड पकड़ा गया तो श्वेता को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया और उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे थे। इस विवाद ने श्वेता के करियर को तो प्रभावित किया ही, लेकिन उनकी निजी जिंदगी ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं।
शादी के बाद कर रहीं नई शुरुआत
इस घटना के तीन साल बाद 2017 में उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर रोहित मित्तल से सगाई की और 2018 में दोनों ने शादी कर ली। श्वेता की शादी नहीं चल सकी और साल 2019 तक वे अलग हो गए। श्वेता ने अपने रिश्ते के अंत पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि तलाक के बावजूद वे रोहित की अच्छी दोस्त बनी रहीं। फिलहाल अब श्वेता फिल्मी दुनिया में दोबारा वापसी की कोशिश में हैं। वो कुछ ओटीटी प्रोजेक्ट में भी नजर आ रही हैं। उन्हें आखिरी बार बीते साल ‘त्रिभुवन मिश्री सीए टॉपर’ में देखा गया। इसके अलावा वो ‘इंडिया लॉकडाउन’ में भी नजर आईं। दोनों में उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई।

Comments are closed.