मणिपुर हिंसा:राघव चड्ढा का Bjp पर तंज, केंद्र नहीं चाहती चर्चा, 65 सांसदों ने संसद में रखनी चाही ये बात – Aap Mp Raghav Chadha Attacks Bjp Over Manipur Violence

राघव चड्ढा
– फोटो : ani
विस्तार
संसद का मानसून सत्र जारी है। मणिपुर हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी समेत सभी विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध रहे हैं। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा से सांसद राघव चड्ढा ने भाजपा सरकार पर निशाना साथा।
उन्होंने साफ कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार मणिपुर पर चर्चा नहीं करना चाहती है। बीते 11 दिनों से संसद का सत्र चल रहा है। पहली बार राज्यसभा के 65 सांसदों ने मणिपुर हिंसा विवाद पर चर्चा के लिए नोटिस दिया। अगर सरकार चर्चा चाहती तो किसी भी एक सांसद का नोटिस स्वीकार कर लेती। जवाहर लाल नेहरु से लेकर मनमोहन सिंह तक कई प्रधानमंत्री ने इस नोटिस के तहत विस्तार से चर्चा की है।
#WATCH | “The government doesn’t want discussion on Manipur. The monsoon session of Parliament started on 20th July, if there was a discussion on Manipur on even one of the past 11 working days, then legislative work could have been done on the remaining days…”: AAP Rajya Sabha… pic.twitter.com/Z12LsDaB1m
— ANI (@ANI) July 31, 2023
आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने संसद परिसर में मणिपुर पर चर्चा को लेकर कहा कि सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा नहीं करना चाहती है। संसद में मानसून सत्र बीती 20 जुलाई को शुरू हुआ था। आज 11 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी तक सरकार ने चर्चा के लिए दिन नहीं निकाला है। बाकी दिनों में विधायी कार्य हो सकते थे।

Comments are closed.