पानीपत: मतदान केंद्र के बाहर चुनाव चिन्ह लगाकर और भाजपा पटका डाल कर खड़े भाजपा प्रत्याशी अशोक कुच्छल।हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के नगर निकाय चुनाव के दौरान चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी अशोक कुच्छल ही चुनाव आयोग के नियमों के धज्जियां उड़ाते दिखे। चुनाव आयोग का नियम है कि मतदान के दिन पोलिंग बूथ के नजदीक कोई भी एजेंट, कार्यकर्ता एवं प्रत्याशी चुनाव चिन्ह का प्रचार नहीं कर सकता है। प्रत्याशियों की कनोपी भी बूथ से काफी दूर लगाई जाएगी। मगर भाजपा प्रत्याशी अशोक कुच्छल चुनाव चिन्ह कमल का फूल का बिल्ला अपने कुर्ते की जेब पर और भारतीय जनता पार्टी का पट्टा गले में डाल कर हर पोलिंग बूथ पर घूम रहे हैं।कुर्तें पर लगा चुनाव चिन्ह को उतारते अशोक कुच्छल।जब दैनिक भास्कर ने उनसे नियमों की धज्जियां उड़ाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह चुनाव चिन्ह और पटका उतारना भूल गए थे। उन्होंने कैमरे के सामने ही दोनों चीज उतार दी। वहीं, उन्होंने भगवा कुर्ता डाला हुआ था। बोले ये मत उतरवाना, इतना ही काफी है। कैमरा बन्द होते ही कुच्छल ने फिर से पटका गले में डाल लिया। उन्होंने वार्ड 1 के बूथ पर अपना वोट किया।बूथ 5 और 6 पर हुआ हंगामाराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भापरा समालखा के अति संवेदनशील बूथ नंबर 5 और 6 पर हंगामा हो गया। यहां भाजपा और आजाद उम्मीदवार के कार्याकताओं के बीच ठन गई। मौके पर भाजपा प्रत्याशी अशोक कुच्छल भी खड़े थे। दरअसल, बूथ पर एक महिला खड़ी थी।जिस पर वोटर को कन्वेसिंग का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्याकताओं ने हंगामा कर दिया। हंगामा होते देख दूसरे पक्ष के भी कई कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। करीब 10 मिनट तक दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। माहौल बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और सभी अत्याधिक लोगों को बूथ से बाहर निकाल दिया।

Comments are closed.