उमरिया: उमरिया जिले में पंचायत चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान दलों को प्रशिक्षण देकर मतदान कराने के लिए तैयार कर दिया गया है। दो दिवसीय प्रशिक्षण में मतदान की सारी गतिविधियों को समझा दिया गया है। बताया गया कि मतदान दलों को शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया, शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया में मतदान दल के सभी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।मास्टर ट्रेनरों ने समझाई गतिविधियांमास्टर ट्रेनर प्रशिक्षक ने मतदान दलों के गठन से लेकर मतदान सामग्री प्राप्त करने, मतदान सामग्री का मिलान, मतदान दलों की रवानगी, मतदान केंद्र में पहुंचनें के पश्चात की जाने वाली तैयारियों, मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्र की तैयारियों, मतदान प्रारंभ करने के पूर्व की जाने वाली कार्यवाहियों, रिपोर्टिंग, कम्युनिकेशन, प्रपत्रों, मतदान के पश्चात मतदान केंद्र पर ही संपन्न होने वाली मतगणना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

Comments are closed.