बैतूल: फाइनेंस कंपनी से लोगों को लोन दिलवाने वाले एक युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला, घटना सारणी के शॉपिंग सेंटर के पास मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के आवास में हुई, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।युवक विवेक मालवीय (26) का शव उसी के घर मे फांसी पर झूलता मिला था। परिजन उसे फंदे से उतारकर मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के क्षेत्रीय चिकित्सालय ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच कर रहे एएसआई रामेश्वर सिंह ने बताया कि विवेक ने नाइलोन की रस्सी से फांसी लगाई थी। पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।सूचना पर टीआई रत्नाकर हिंग्वे अस्पताल पहुंचे और परिजनों व मृतक के दोस्तों से पूछताछ की। हिंग्वे ने बताया कि मृतक लोगों को फाइनेंस कम्पनियों से लोन दिलाने का काम करता था। उसके खर्च बहुत थे, जबकि आमदनी सीमित थी। बताया जा रहा है कि विवेक मालवी कर्ज में भी डूबा था, जिस पर कर्ज चुकाने का भारी दबाव था। संभवत इसी वजह से विवेक ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। पुलिस ने मौके से विवेक का मोबाइल जब्त कर लिया है। जिसकी सीडीआर निकालने पर सच सामने आ सकता है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया। उसके पिता पावर जनरेटिंग कम्पनी में कर्मचारी है, वे लकवाग्रस्त भी है। रात को विवेक ने उन्हें ड्यूटी से घर भी पहुंचाया था। उसकी आत्महत्या से परिवार सदमे में है।

Comments are closed.