कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मनाली में निजी होटल में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी के दोस्त को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी दो महिलाओं ने मनाली में होटल लीज पर ले रखा है। गुरुवार रात दोनों महिलाओं ने अपने दोस्त को खाने पर बुलाया था। जिसके बाद उनमें से एक महिला उस दोस्त के साथ कमरे में ठहरी हुई थी। उसी दौरान दिल्ली से महिला का पति वहां पहुंच गया और दोनों को साथ पाकर भड़क गया। जिसके बाद उसने पहले उसके दोस्त को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवा दिए। पुलिस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रही है।

Comments are closed.