झुंझुनूं: पटवारी से गाली गलौज करने के मामले में विरोध प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग की गई।पटवारी से गाली गालौच करने वाले पर कार्रवाई नहीं होने से पटवारियों में रोष है। सोमवार को जिले भर में पटवार संघ ने कार्य बहिष्कार रखा। धरना प्रदर्शन भी किया। नारेबाजी कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। कानूनगो संघ औऱ पटवारियों संघ ने आरोपी की गिफ्तारी की मांग की है। कानूनगो संघ के अध्यक्ष राजेश अहलूवालिया ने बताया की आरोपी खुलेआम घूम रहा है। आरोपी की ओर लगातार धमकियां दी जा रही है। लेकिन अब तक प्रशासन की ओर कार्रवाई नहीं की गई। राजस्थान पटवार संघ झुंझुनूं मीडिया प्रभारी होशियार सिंह खीचड़ ने बताया कि जब तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नही होगी तक तक धरना जारी रहेंगा।कलेक्टर ने दिए थे कार्रवाई के आदेशआरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर 15 जुलाई को पटवारियों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की थी। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश कर कार्रवाई के आदेश दिए थें। लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं होने से पटवारियों में नाराजगी है। पटवारियों ने कहा की जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।फोन पर निकली थी गालियांदरअसल, मलसीसर में कलेक्टर की जनसुनवाई कार्यक्रम में रास्ते के अतिक्रमण को लेकर षिकायत की गई थी। जिस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को सीमा ज्ञान कर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थें। पटवारी बीरबल ने मौके पर जाकर रास्ते का सीमाज्ञान किया था। जिसकी रिपोर्ट तहसील में पेश की। इसके बाद से सरकारी टीचर इशाक मोहम्मद ने पटवारी बीरबल को फोन कर पटवारी समेत कुछ प्रशासनिक अधिकारियों को गाली निकाली थी। जिसका 5 मिनट का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। ऑडियो में इशाक ने गंदी गालियां निकालते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।

Comments are closed.