Best Kitchen Chimney: तेल और धुएं से भरे किचन में कुकिंग करना महिलाओं के लिए सबसे मुश्किल काम होता है. एक तरफ मसालों का तड़का लगे बिना कोई डिश नहीं बन पाती है वही हैवी फ्राइंग से किचन गन्दी लगने लगती है. ऐसे में यहां इंडियन किचन के लिए बेस्ट चिमनी के बारे में यहां बताया जा रहा है, जो आपके कुकिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बना देंगी. आसान इस्तेमाल के लिए इन चिमनी में टच और जेस्चर कंट्रोल फंक्शन दिया गया है. इनमें लगी मोटर भी काफी एफिशिएंट है, जो पावरफुल सक्शन कैपेसिटी देती है. किचन को बेहतर तरीके से स्मोक फ्री बनाने के लिए इनमें हाई फीचर्स दिए गए हैं. ये वॉल माउंटेड किचन चिमनी हैं, जिनका मेन्टेनेंस करना काफी आसान होता है. इसकी फिल्टरलेस और फिल्टरलेस, दोनों ही टेक्नोलॉजी वाले ऑप्शन मिल जाते हैं. ये चिमनी वारंटी के साथ आती हैं और परफॉर्मेंस देते वक्त साइलेंट या न के बराबर शोर करती हैं. आप इनके फंक्शन को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं.
Best Kitchen Chimney आती हैं मजबूत सक्शन और नॉइज़-फ्री ऑपरेशन के साथ
एफिशिएंट और पावर सेविंग चिमनी में ऑटो-क्लीन टेक्नोलॉजी मिलती है, जो ग्रीस और ऑयल को ऑटोमैटिकली ऑयल-कलेक्टर में जमा करने का काम करती है, जिससे इन्हें बार-बार साफ करने की जरूरत नहीं पड़ती है. एलिगेंट डिजाइन वाली चिमनी पूरे किचन को कवर कर लेती है, जिससे हेल्दी किचन एनवायरोमेंट मिलता है. इन Best Kitchen Chimney की बॉडी भी काफी ड्यूरेबल है. इन किचन चिमनी में ड्यूल एलईडी लैम्प्स भी दिए गए हैं, जिससे आपको कुकिंग करने में दिक्कत नहीं आती है. किचन चिमनी में मल्टीपल स्पीड सेटिंग दी है. इनसे खाना बनाते समय फैलने वाली स्मेल को भी खत्म हो जाती है, तो आप देखें नीचे दिए गए ऑप्शन को और जानें कीमत के बारे में.
1. Glen 60cm 1200 m3/hr Kitchen Chimney
चिमनी एक हटाने योग्य तेल कलेक्टर ट्रे के साथ आती है जो प्रभावी रूप से ग्रीस के साथ-साथ तेल की बूंदों को भी इकट्ठा करती है. इस चिमनी को टच के साथ ही जेस्चर से भी ऑपरेट किया जा सकता है. फिल्टरलेस टेक्नोलॉजी के साथ आ रही काफी शानदार चिमनी आपकी किचन को भी मॉडर्न लुक देती है.
यह साइलेंट किचन चिमनी होने की वजह से ऑपरेशन के दौरान बिल्कुल भी आवाज नहीं करती है. यूज़र्स ने भी इसे इस्तेमाल करके टॉप रेटिंग्स दी है. आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस Kitchen Chimney Design की पावरफुल 150 W 100% कॉपर वाइंडिंग मोटर में थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्टर है. Glen Kitchen Chimney Price: Rs10,899
2. Faber 60cm 1500 m³/hr Autoclean Kitchen Chimney
टच कंट्रोल के साथ आ रही इस किचन चिमनी में ये बैफल फिल्टर लगा है, जो खास तौर पर ऑयली इंडियन खाना पकाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसे डिशवॉशर में या हाथ से आसानी से साफ किया जा सकता है. यह चिमनी 1500 m3/hr की सक्शन पावर करने के लिए एक पावरफुल मोटर के साथ आती है.
Best Chimney For Kitchen में ऑटो-क्लीन अलार्म, मूड लाइट और टच व जेस्चर कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इसका स्टाइलिश ब्लैक फिनिश प्रीमियम लुक देता है. चिमनी पर 2 साल की वारंटी भी मिल रही है. Faber Kitchen Chimney Price: Rs14,290
3. Elica 60 cm 1200 m3/hr Autoclean Kitchen Chimney
इस 1200 m3/hr सक्शन कैपेसिटी वाली किचन चिमनी आप टच के साथ ही मोशन से भी कंट्रोल कर सकते हैं. इसकी फिल्टरलेस टेक्नोलॉजी इसे काफी बेहतर बनाती है. इसमें एलईडी लाइटिंग, बिल्ट-इन ऑयल कलेक्टर, ऑटो क्लीन जैसी फंक्शन दिए गए हैं.
स्टेनलेस स्टील मटेरियल से बनी Best Kitchen Chimney को वॉल माउंट भी किया जा सकता है. इसकी मोटर पर 5 साल की वारंटी और प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी मिल रही है. Elica Kitchen Chimney Price: Rs10,999
4. Crompton IntelliSense 90 cm Kitchen Chimney
ऑटो-क्लीन फ़ंक्शन वाली चिमनी के हर 30 घंटे के इस्तेमाल के बाद अपने आप साफ हो जाती है. क्रॉम्पटन इंटेलिसेंस चिमनी में टच सेंसर और मोशन सेंसर दोनों कंट्रोल हैं. 1626 m³/hr की पावरफुल सक्शन कैपेसिटी के साथ, चिमनी खाना पकाने के धुएं और धुएं को तेजी से खत्म करती है, जिससे आपकी रसोई की हवा शुद्ध और सांस लेने योग्य हो जाती है.
कम शोर करने वाली Best Chimney For Kitchen फिल्टर लैस टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इसकी मोटर भी काफी अच्छी क्वालिटी वाली है, जो 5 साल तक की वारंटी के साथ मिल रही है. Crompton Kitchen Chimney Price: Rs15,099
5. Livpure Fenix 90 1400 m3/hr Kitchen Chimney
इस किचन चिमनी का फ़िल्टर-लैस डिज़ाइन मज़बूत सक्शन कैपेसिटी के साथ आती है जो आपके किचन को धुएं और स्मेल से इफेक्टिव तरीके से हटाती है. मोशन सेंसर टेक्नोलॉजी यूज़र्स की सुविधा और एनर्जी एफिशिएंसी को बढ़ाती है.
ऑटो-क्लीन किचन चिमनी को कंट्रोल पैनल पर एक टच से साफ किया जा सकता है. इस Kitchen Chimney Design में लगा एलईडी लैंप खाना बनाते टाइम आसानी देता है. Livpure Kitchen Chimney Price: Rs10,699
Best Kitchen Chimney में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Comments are closed.