हिसार: टिक टॉक स्टार सोनाली फौगाट की मौत गोवा में सोमवार रात को हार्ट अटैक से हुई। सोनाली जब तक जिंदा था, वह हमेशा लग्जरी लाइफ जीती रही। वह गहनों, कारों और विदेशी नस्ल के कुत्तों की शौकीन रही। वह हमेशा साइन करते हुए सोनाली फौगाट की जगह सोनाली सिंह शब्द यूज करती थी।ढंढूर गांव के पास स्थित उसका आलीशान फार्म हाउस इन चीजों का गवाह है। फार्म हाउस पर ही स्विमिंग पूल बना हुआ है। इसके अलावा हरे भरे पेड़ भी लगे हुए है। हर समय फार्म हाउस पर नौकर मौजूद रहते थे और वहीं रहते थे। फार्म हाउस पर बिना सोनाली की परमिशन के कोई आ जा नहीं सकता था। चारों ओर की ऊंचाई दीवारों के कारण कोई अंदर भी झांक नहीं सकता था।फार्म हाउससोनाली के ढूंढर गांव के पास करीब 10 एकड़ में फार्म हाउस है। हालांकि यह फार्म हाउस उसके पति के नाम पर है। परंतु इसके अतिरिक्त भी सोनाली करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन थी। सोनाली के पास 50 तोले से ज्यादा सोना था। साथ ही उसके पास सवा 6 एकड़ कृषि योग्य भूमि भी थी। सोनाली के पास नोएडा में एक फ्लैट, गंगवा गांव में एक प्लाट है, जिनकी कीमत करोड़ों में है। सोनाली गाड़ियों की शौकीन भी थी। उसने अपने फेसबुक एकाउंट पर मर्सडीज गाड़ी के साथ अपनी फोटो शेयर की हुई। इसके अलावा वह फॉरच्युनर भी रखती थी।फार्म हाउस पर विदेशी नस्ल के पैटसोनाली कुत्तों और बिल्ली पालने की शौकीन थी। उसके फार्म हाउस पर एक विदेशी हस्की नस्ल का कुत्ता है। सोनाली और उसकी बेटी जब भी फार्म हाउस पर आते तो उसके साथ खेलते। सोनाली ने अपनी बेटी और पैट के साथ खेलते हुए फोटो सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की हुई है।सोनाली के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्ससोनाली फौगाट के इंस्टाग्राम पर 8 लाख 70 हजार फॉलोअर्स है। इसके अलावा फेसबुक पर करीब 2 लाख 90 हजार फॉलोअर्स है। हालांकि टि्वटर पर उसका एकाउंट वेरीफाई नहीं हुआ था। इसलिए टि्वटर पर उसके फॉलोअर्स की संख्या केवल 8 हजार ही थी।फार्म हाउस पर स्विमिंग पूलपरिवार वालों ने जताई साजिश की आंशकासोनाली के परिवार वालों का कहना है कि पीए सुधीर सांगवान अपना बार बार बयान बदल रहा है। कभी वह कह रहा था कि रात 2 बजे उसकी तबीयत खराब हुई। कभी कह रहा है कि सुबह उसकी तबीयत खराब हुई। परिवार का आरोप है कि वह बार बार बयान बदल रहा है।सोनाली की बहन रुकेश और रेमन फौगाट ने उसकी मौत के पीछे कोई साजिश होने की आशंका जाहिर की है। सोनाली की छोटी बहन रुकेश ने बताया कि सोमवार रात को बात हुई थी तो कह रही थी कि मेरे साथ बड़ा गलत हो रहा है। मैंने पूछा कि बात तो बता। परंतु सोनाली ने कहा कि हिसार नहीं आकर ही बताऊंगी। रात मेरी 9 से 10 बजे तक तीन से चार बार बात हुई। वो मुझे कुछ बताना चाहती थी, परंतु बता नहीं सकी। फिर उसने कहा कि मुझे वाट्स अप पर कॉल करो। मेरे साथ बातचीत करते हुए पीछे से पीए सुधीर सांगवान की आवाज सुनाई दे रही थी, तब वह खुलकर बात नहीं कर पा रही थी। सोनाली ने कहा कि आकर ही बात बताएंगी। सुबह मेरे भाई के पास सुधीर की एक ही कॉल आई थी। हमने कम से कम 50 कॉल की, परंतु उसने कोई कॉल नहीं उठाई।

Comments are closed.