ग्वालियर: मध्य प्रदेश में महापौर पद के लिए 13 प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के बाद मंगलवार को ग्वालियर में महापौर और पार्षद पद के लिए कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। यह बैठक करीब 20 मिनट तक चलने के बाद खत्म हो गई। सभी पदाधिकारी बिना निष्कर्ष निकल गए। उनका कहना था कि जल्द ही महापौर और पार्षद पद के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे।ग्वालियर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से एक ही फ्लाइट से ग्वालियर पहुंचे। यहां दोनों नेताओं ने महापौर पद के लिए हो रही रस्साकशी की खबरों को सिरे से नकारा। दोनों नेताओं ने कहा कि महापौर पद का प्रत्याशी भी तय कर लिया है। रात तक घोषणा कर दी जाएगी। दोनों नेताओं ने कहा कि जिसे भी टिकट मिलेगा, उसे जिताने के लिए कार्य करेंगे।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं हैं। कोई पेंच नहीं हैं। भारतीय जनता पार्टी एकजुट है। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश में कमल खिले, इसलिए मंथन जारी है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नाम पर सहमति हो गई है। कल सुबह तक महापौर के प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्षदों के नाम भी अंतिम चरण में हैं।

Comments are closed.