महाराष्ट्र में सड़क पर कहर, तेज रफ्तार एसयूवी ने 2 बाइक सवारों को कुचला; पुणे में ट्रक ने ली एक की जान
हाल के दिनों हुए सड़क हादसों में कई जिंदगियों को लील लिया है। शनिवार को महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक दुखद सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब एक हाई-एंड एसयूवी ने दोपहिया वाहन को कुचल दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसयूवी बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे के काफिले की थी। मृतकों की पहचान रंजीत मगरे और अनिकेत मगरे के रूप में की गई है। इस हादसे के अलावा भी राज्यों में अन्य सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं।
पुणे-सोलापुर हाईवे पर एक और सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर खड़ी एक कार को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। घायल यात्री पुणे से अक्कलकोट जा रहे तीर्थयात्री थे। पुलिस और राहत कर्मी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए मौके पर पहुंचे हैं।
मध्य नेपाल में एक भारतीय पर्यटक बस शुक्रवार को राजमार्ग से पलटकर 150 मीटर नीचे तेज बहाव वाली मर्स्यांगदी नदी में गिर गई। जिससे कम के कम 27 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। मृतक यात्रियों का शव आज महाराष्ट्र लाया गया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बस दुर्घटना में नासिक के 27 तीर्थयात्रियों की मौत पर शनिवार को शोक जताया और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारियों से शवों को नासिक लाने के बारे में चर्चा की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री के अनुरोध पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और आश्वासन दिया कि शवों को आज भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विमान से नासिक वापस लाया जाएगा।
अमित शाह ने यह भी कहा कि समन्वय स्थापित करने के लिए विशेष अधिकारियों को लगाया गया। नेपाल के जलगांव जिले में एक बस दुर्घटना में 27 तीर्थयात्रियों की मौत की शुक्रवार को जैसे ही यह खबर सामने आई तुरंत मुख्यमंत्री शिंदे ने लगातार राज्य के राहत और पुनर्वास विभाग के अधिकारियों और केंद्रीय अधिकारियों से बातचीत कर राहत कार्य के बारे में जानकारी ली।

Comments are closed.