Share Market Holiday: आज जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती है। दुनियाभर में रहने वाले जैन धर्म के लोगों के लिए आज एक बेहद खास और बड़ा दिन है। शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोग ये जानना चाहते हैं कि आज महावीर जयंती के दिन मार्केट खुलेगा या बंद रहेगा। भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज बीएसई और एनएसई की वेबसाइट पर आज के कारोबार को लेकर डिटेल्स उपलब्ध हैं। बीएसई और एनएसई की वेबसाइट के मुताबिक आज गुरुवार, 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर बाजार की छुट्टी रहेगी और कारोबार पूरी तरह से बंद रहेगा।
12 और 13 अप्रैल को भी बंद रहेंगे शेयर बाजार
आज की छुट्टी के बाद भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार, 11 अप्रैल को एक बार फिर सामान्य दिनों की तरह खुलेगा और सभी कारोबार सामान्य दिनों की तरह ही होंगे। जिसके बाद बाजार 12 अप्रैल को शनिवार और 13 अप्रैल को रविवार के दिन बंद रहेगा। बताते चलें कि बुधवार को सेंसेक्स 123.25 अंकों की गिरावट के साथ 74,103.83 अंकों पर खुला, जबकि निफ्टी 50 आज 75.55 अंकों के नुकसान के साथ 22,460.30 अंकों पर खुला था। कल कारोबार के दौरान मार्केट पूरे समय लाल निशान में ही रहा और अंत में बीएसई सेंसेक्स 379.93 अंकों (0.51%) की गिरावट के साथ 73,847.15 अंकों पर और एनएसई निफ्टी 50 136.70 अंकों (0.61%) के नुकसान के साथ 22,399.15 अंकों पर बंद हुआ था।
अमेरिकी बाजार में रॉकेट जैसी तेजी
बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने टैरिफ वाले मुद्दे पर नरम पड़ गए। उन्होंने कई देशों के लिए नए टैरिफ रेट्स पर 90 दिनों की रोक लगाने की घोषणा की। ट्रंप के इस नए कदम से बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तूफानी तेजी देखने को मिली। Dow Jones 2403.00 अंक (6.38%) बढ़कर 40,048.59 पर बंद हुआ। कल S&P 500 9.5% की बंपर तेजी के साथ 5456.90 अंकों पर बंद हुआ। इनके अलावा, Nasdaq 1857.06 अंकों (12.16%) की तूफानी बढ़त के साथ 17,124.97 अंकों पर पहुंचकर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें-

Comments are closed.