छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कथित तौर पर चित्तीदार हिरन का अवैध शिकार करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जमील खान,शाकिम खान, माजिद खान और नियाजउद्दीन उर्फ रंगू को शनिवार रात पटेवा थाना क्षेत्र के तहत दो मोटरसाइकिलों को रोके जाने के बाद गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक हिरण का शव बरामद किया गया है। अतिरिक्त एसपी ने कहा कि उन्होंने कबूल किया है कि उन्होंने लोहरडीह गांव के पास जंगलों में एक एयर-गन के साथ हिरन का शिकार किया था। चारों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने चित्तीदार हिरण को मार डाला क्योंकि इसकी तस्करी से बहुत पैसा मिलता है। अधिकारी ने कहा कि हमने चारों के पास से एक एयरगन, नाइट विजन उपकरण, एक साइलेंसर और एक शिकार चाकू जब्त किया है।

Comments are closed.