महोबा: महोबा के ऐतिहासिक कीरत सागर तट पर नौ दिन तक चलने वाले वीर भूमि महोबा बुंदेलखंड शौर्य उत्सव के पांचवे दिन मां दुर्गा द्वारा महिषासुर मर्दन किया गया। इस विशेष झांकी ने दर्शकों का मन मोह लिया। जिसे देख कर लोग हैरत में पड़ गए। कार्यक्रम का शुभारंभ हाई कोर्ट लखनऊ बेंच के रजिस्टार और वरिष्ठ साहित्यकार महेंद्र भीष्म द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा की साथ ही कलाकारों को लखनऊ में कार्यक्रम आयोजन सहित सम्मान किए जाने के लिए आमंत्रित किया है। कार्यक्रम को देखने के लिए सैकड़ों की तादात में दर्शकों की भीड़ दिखाई दी।एक के बाद एक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की प्रस्तुतियां लखनऊ से आए कलाकारों द्वारा की गई। यही नहीं कलाकारों ने राजस्थानी लोक नृत्य घूमर को प्रस्तुत किया। देर रात तक चले कार्यक्रम को देखने के लिए सैकड़ों की तादात में आज दर्शकों की भीड़ दिखाई दी। 14 फुट के राक्षस का वध जैसे ही माता ने अपने त्रिशूल से किया तो तालियों की गड़गड़ाहट और मां के जयकारे गूंजने लगे।

Comments are closed.