मां-बाप के झगड़े में मासूम की मौत:शराब के लिए पैसे मांग रहा पिता, मना किया तो खींच दी बच्चे की सांसों की डोर – Child Death In Parents Quarrel Dehradun Uttarakhand News In Hindi

नवजात की मौत के बाद अस्पताल के बाहर बैठी मां और नानी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
अस्पताल में माता-पिता के झगड़े में मासूम की मौत हो गई। पिता शराब के लिए पैसे मांग रहा था। मां ने जब मना किया तो गुस्साए पिता ने सांस लेने के लिए बच्चे के मुंह में पड़े ट्यूब को खींच लिया। डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके।
जानकारी के अनुसार नत्थनपुर निवासी निशा के बेटे पिंकू की तबीयत खराब होने पर नानी गीता ने उसे 24 जून को दून अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर के मुताबिक बच्चे को सेप्सिस डायबिटिक कीटोएसिडोसिस बीमारी थी। अस्पताल में जांच हुई तो बच्चे का ब्लड शुगर हाई और पेशाब में कीटोन बॉडी निकली।
बच्चे को तुरंत वेंटिलेटर पर रखा गया और इंसुलिन भी चढ़ाया जा रहा था। बच्चे के मुंह से सांस नली तक ट्यूब डाला गया था, ताकि सांस सही से आती रहे। डॉक्टर ने बताया, वेंटिलेटर की सेटिंग बिल्कुल सामान्य रखी गई थी और स्थिति में सुधार हो रहा था।
Comments are closed.