सवाईमाधोपुर: जब्त किया गया बजरी से भरा ट्रेलर।माइनिंग विभाग ने आरएसी टीम के साथ मिलकर अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई की है। टीम ने कार्रवाई करते हुए बनास नदी से खनन करते बजरी से भरे एक ट्रेलर को जब्त किया है। वहीं कई बजरी माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर कच्चे रास्तों से भाग गए। कार्रवाई सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में की गई।माइनिंग विभाग के वरिष्ठ भू वैज्ञानिक एपी सिंह ने बताया कि कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशन पर अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ आभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान रविवार रात लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर आरएसी के जवानों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रेलर को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि ट्रेलर मालिक की ओर से आगामी दो दिन में माइनिंग विभाग के कार्यालय में जुर्माना राशि जमा करानी होगी। जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर ट्रेलर ड्राइवर और उसके मालिक के खिलाफ बजरी चोरी सहित एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज करवाया जाएगा।

Comments are closed.