मात्र 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बने भारत के डी गुकेश, सबसे कम उम्र में खिताब अपने नाम करने वाले दुनिया के पहले खिलाडी
गुरुवार को 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। सिंगापुर में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में डि गुकेश ने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5 – 6.5 से हरा दिया। इसके साथ ही डी गुकेश ने इतिहास रच दिया। दरअसल डी गुकेश सबसे कम उम्र में यह खिताब अपने नाम करने वाले पहले प्लेयर बन गए।
इससे पहले सबसे कम उम्र में यह खिताब अपने नाम करने वाले खिलाड़ी रूस के गैरी कैस्परोव थे। गैरी कैस्परोव ने सन 1985 में 22 साल की उम्र में यह खिताब अपने नाम किया था। हालांकि डी गुकेश ने मात्र 18 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है।
कैसे बने वर्ल्ड चैंपियन?
सिंगापुर में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को गुकेश ने 14वे गेम में हराकर यह टाइटल अपने नाम किया है। 25 नवंबर को चैंपियनशिप का फाइनल मैच शुरू हुआ था। दोनों खिलाड़ियों के बीच 11 दिसंबर तक 13 मैच खेले गए। इस दौरान स्कोर 6.5-6.5 से बराबर हो गया। हालांकि 14वे मुकाबले में भारत के डी गुकेश ने कमाल करते हुए एक पॉइंट की बढ़त ले ली और 7.5 और 6.5 स्कोर कर दिया। इसी के साथ डी गुकेश ने यह ख़िताब अपने नाम कर लिया।
क्या बोले ग्रैंड मास्टर डी गुकेश?
कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने के बाद डी गुकेश ने कहा कि “लिरेन का ब्लंडर मेरे जीवन का सबसे खास मोमेंट रहा है। उन्होंने जब ब्लंडर किया, तब मुझे समझ नहीं आया था, मैं अपनी नॉर्मल चाल चलने ही वाला था, तभी मैंने देखा कि उनका हाथी मेरे हाथी के निशाने पर हैं। मैंने उसे मारा और अपने ऊंट से उनके ऊंट को मार दिया। मेरे पास एक प्यादा ज्यादा बचना ही था, आखिर में वह बचा और लिरेन ने रिजाइन कर दिया।”

Comments are closed.