वट सावित्री पर इन शानदार मैसेज और संदेश के जरिए भेजकर अपनों को शुभकामनाएं दें.
सुख-दुख में हम तुम . . .
सुख-दुख में हम तुम,
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म,
हम पति-पत्नी बन आएंगे.
वट सावित्री की शुभकामनाएं
जोड़ी तेरी मेरी कभी ना टूटे
हम तुम कभी एक दूजे से ना रूठें
हम तुम कभी एक दूजे से ना रूठें
हम दोनों सात जन्मों तक साथ निभाएंगे
हर पल मिलकर खुशियां मनाएंगे
वट सावित्री व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं…
माथे की बिंदिया चमकती रहे . . .
माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे
पैरों की पायल छनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
वट सावित्री की शुभकामनाएं…
Happy Vat Savitri 2022 Wishes: जोड़ी हमारी कभी न टूटे . . .
जोड़ी हमारी कभी न टूटे
हम एक दूजे से कभी न रूठें
सात जन्मों तक साथ निभाएं
आओ मिल कर खुशियां मनाएं
वट सावित्री व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं
आज मुझे आपका खास इतंजार है . . .
आज मुझे आपका खास इतंजार है,
ये दिन है वट सावित्री व्रत का,
आपकी लंबी उम्र की मुझे दरकार है.
वट सावित्री की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Vat Savitri 2022 Wishes: रखा है व्रत मैंने . . .
रखा है व्रत मैंने,
बस एक ख्वाहिश के साथ
लंबी हो उम्र आपकी
और हर जन्म में मिले
हमें एक दूजे का साथ
वट सावित्री की शुभकामनाएं
सुहाग बना रहे तुम्हारा . . .
सुहाग बना रहे तुम्हारा
यही कामना है हमारी
तुम्हारी जोड़ी सदा बनी रहे
तुम्हें लग जाए दुआ सारी
वट सावित्री व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं
मांगा है पति की लंबी आयु का वरदान
मांगा है पति की लंबी आयु का वरदान
चाहा है सातों जन्म साथ तुम्हारा
सदा सुहागन रहूं मैं प्रियतम
पाऊं ऐसे ही साथ तुम्हारा
वट सावित्री व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं
व्रत रख रही हूं इस कामना के साथ
व्रत रख रही हूं इस कामना के साथ
लंबी उम्र हो तुम्हारी
हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें
वट सावित्री की शुभकामनाएं
रखा है व्रत मैंने इस कामना के साथ
रखा है व्रत मैंने इस कामना के साथ
लंबी हो उम्र हो तुम्हारी प्रियतम
हर जन्म मिले बस तुम्हारा ही साथ
वट सावित्री की शुभकामनाएं
रखा है व्रत मैंने
रखा है व्रत मैंने
बस एक ख्वाहिश के साथ
लंबी हो उम्र आपकी
और हर जन्म में मिले
हमें एक दूजे का साथ
वट सावित्री की शुभकामनाएं…
जोड़ी मेरी तेरी कभी ना टूटे
जोड़ी मेरी तेरी कभी ना टूटे,
हम-तुम कभी एक-दूजे से ना रूठें,
हम दोनों 7 जन्म साथ निभाएंगे,
हर पल की मिलकर खुशियां मनाएंगे.
आज मुझे आपका खास इतंजार है
आज मुझे आपका खास इतंजार है
ये दिन है वट सावित्री व्रत का
आपकी लंबी उम्र की मुझे दरकार है
वट सावित्री की हार्दिक शुभकामनाएं…
Happy Vat Savitri 2022 Wishes: न जाने क्यूं रह-रह के
न जाने क्यूं रह-रह के,
एक बात हमें बहुत सताती है,
वट सावित्री करती है पत्नी
उम्र पति की क्यूं बढ़ जाती है।
वट सावित्री की हार्दिक शुभकामनाएं।

Comments are closed.