सीहोर: सीहोर के नसरुल्लागंज थाना क्षेत्र में नौकर ने अपने ही मालिक के घर में चोरी को अंजाम दिया। नौकर ने घर से बाइक, सोयाबीन की 2 कट्टी और 9 हजार रुपए चुराए। पुलिस ने संदेही नौकर करन उर्फ चीकु बारेला पिता बद्रीप्रसाद उम्र 20 साल निवासी ग्राम बंसतपुर थाना नसरुल्लागंज जिला सीहोर को पकड़ा है। जिससे पूछताछ की गई तो बताया कि 19 जुलाई को अपने ही मालिक शेषराम पंवार निवासी ग्राम राला के घर मो.सा. बजाज सीटी 100 क्रमांक एमपी 37 बीसी 2080 जिसकी कीमती करीबन 15 हजार रुपए, सोयाबीन की 02 कट्टी व घर में भगवान के कमरे में बने रैक पर बटुए में रखे हुए करीबन 9 हजार रुपए की चोरी करना स्वीकार किया।चोरी का समान सीटी 100 क्रमांक एमपी 37 बीसी 2080, 2 सोयाबीन के कट्टे व नगदी 9 हजार रुपए आरोपी करन उर्फ चिंकू बारेला के कब्जे से जब्त कर गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि दिनांक 19 जुलाई को रात करीबन 12 बजे परिवार खाना खा कर सो गए थे। फरियादी की मोसा बजाज सीटी 100 क्रमांक एमपी 37 बीसी 2080 जो घर के सामने खड़ी थी। जिसे फरियादी ने सुबह करीबन 6 बजे उठकर देखा तो उसकी मो.सा. घर के सामने नही थी व घर पर रखे सोयाबीन के 02 कट्टी व घर में भगवान के कमरे में बने रैक पर बटुए में रखे हुए करीबन 9 हजार रुपये भी नहीं थे। कोई अज्ञात चोर फरियादी घर के अंदर घुसकर सोयाबीन की कट्टी व घर में रुपये व घर के सामनें खडी मो.सा. चोरी कर ले गया है ।फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा जांच के दौरान फरियादी के घर काम करने वाले नौकर की भूमिका संदिग्ध पाई गई। संदिग्ध नौकर करन उर्फ चिंकू बारेला निवासी बंसतपुर से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने ही मालिक के घर चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की गई बाइक सीटी 100 क्रमांक एमपी 37 बीसी 2080, 2 सोयाबीन के कट्टे व नगदी 9 हजार रुपए जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

Comments are closed.