
Sanam Teri Kasam : सनम तेरी कसम के सीक्वल का ऐलान हो चुका है। जिस पर मावरा होकेन ने रिएक्ट किया है। कई सालों बाद सनम तेरी कसम तेरी रिलीज होने के बाद सफलता मिली है। इसके सीक्वल को बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी की जा रही है। इससे फैंस काफी ज्यादा खुश हैं।
साल 2016 में यह फिल्म कमाई नहीं कर पाई थी, लेकिन री रिलीज होने पर यह सुपरहिट हो गई 9 दिनों में फिल्म में जमकर कमाई की है।
मावरा होकेन ने किया रिएक्ट
फिल्म को मिली सफलता के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने रिएक्शन देते हुए कहा कि वह काफी खुश हैं। वहीं, फैंस सरु और इंद्र को एक साथ फिर बड़े पर्दे पर नहीं कहानी के साथ देखना चाहते हैं। फिलहाल, एक्ट्रेस ने इस बारे में बात नहीं की है कि वह सनम तेरी कसम 2 में वापसी करेंगे या नहीं। एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह सनम तेरी कसम तू में मौका मिलने पर जरूर इसका हिस्सा बनना चाहेंगे। अगर ऐसा मुमकिन हो, तो उन्हें काफी खुशी होगी। उन्होंने कहा कि वह काफी खुश हैं। इस फिल्म के लिए मेर्क्स ने काफी मेहनत की थी। जितना प्यार अभी मिल रहा है, वह पहले नहीं मिल पाया था। जिसके वह हकदार थे।
फैंस का मिला प्यार
आजकल बॉलीवुड में पुरानी फिल्मों को वापस से रिलीज करने का ट्रेंड चल रहा है। इस लिस्ट में सनम तेरी कसम भी शामिल हो चुका है। जिनमें फ्लॉप फिल्में भी धमाल मचाती हुई नजर आ रही है। बता दें कि फिल्म रिलीज होने से पहले एडवांस बुकिंग में अच्छा पैसा कमा लिया था, जिसे 7 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज किया गया। साल 2016 में फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था।
