माहेश्वरी समाज ने भाजपा पर लगाया उपेक्षा का आरोप, अब निकाय चुनाव में तीसरा मोर्चा खड़ा करने की तैयारी
नीमच: निकाय चुनाव में पार्षद पद के टिकट बांटने के बाद माहौल खराब हो चुका है। हालात यह है कि भाजपा-कांग्रेस से सामाजिक स्तर पर नाराजगी बढ़ गई है। इस मामले में कुछ समाज तो खुलकर सामने आ गए और नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। माहेश्वरी समाज ने भाजपा पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।निकाय चुनाव में भाजपा-कांग्रेस पार्षद पद के टिकट वितरण में सामाजिक समीकरण को गंभीरता से देखती आई हैं, लेकिन इस बार टिकट वितरण में दोनों राजनीतिक दलों से स्थानीय तौर पर सामाजिक स्तर पर नाराजगी बढ़ गई है। मामले में माहेश्वरी समाज नीमच के अध्यक्ष सुरेशचंद्र अजमेरा ने प्रेस नोट जारी कर नाराजगी व्यक्त की है। खासकर भाजपा पर माहेश्वरी समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।निकाय चनाव में तीसरा मोर्चा खड़ा करने की तैयारीनिकाय चुनाव में टिकट वितरण से नाराजगी का आलम यह है कि भारी संख्या में असंतुष्टों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। अब असंतुष्टों को मनाने राजनीतिक दलों ने डेमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है। इधर मामले में पत्रकार कपिल सिंह चौहान ने पहल करते हुए अपील जारी की है। उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। निर्दलीय प्रत्याशी फार्म वापसी से पहले शहर हित में बैठकर बुद्धिजीवियों से चर्चा करें, उसके बाद फार्म वापसी का निर्णय लें।अच्छे प्रत्याशियों को परिषद में भेजना लक्ष्यकपिल सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह से गैर राजनीतिक रूप से मेडिकल कॉलेज के लिए लड़ाई लड़ी थी उसी तरह से यह स्थानीय चुनाव है। एक अच्छी परिषद का गठन करने में हम सबको दलीय राजनीति से ऊपर उठकर अपना योगदान देना चाहिए। पत्रकार चौहान ने कहा कि फॉर्म उठाने की अंतिम तारीख 22 जून है। उसके पहले 21 जून को शहर हित में एक बैठक रखी जाएगी। उसके बाद आप निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे। चौहान ने कहा कि इस मुहिम में राजनीतिक दलों के अच्छी छवि के अधिकृत प्रत्याशी शामिल होना चाहते हैं तो उनका भी स्वागत है। यह किसी राजनीतिक दल के विरोध में नहीं बल्कि अच्छे प्रत्याशियों को परिषद में भेजने का प्रयास होगा। बैठक का स्थान तय कर जल्द ही सूचना जारी की जाएगी।

Comments are closed.