
मिचेल स्टार्क
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गेंदबाजों ने उनके फैसले को साबित किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 212 रनों पर समेट दिया। मैच में मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में विकेट हासिल कर लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को दमदार शुरुआत दिलाई।
स्टार्क ने पहले ओवर में ही किया माक्ररम को आउट
कम स्कोर पर आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भी पलटवार किया और 43 रनों तक ही साउथ अफ्रीका के चार विकेट झटक लिए। घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में एडन माक्ररम को पवेलियन भेजा। साउथ अफ्रीकी ओपनर अपना खाता तक नहीं खोल पाया। इसके बाद स्टार्क ने रेयान रिकेल्टन को आउट किया। रिकेल्टन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे और उन्होंने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए दमदार प्रदर्शन किया था। लेकिन WTC फाइनल में वह सिर्फ 16 रन बना सके।
टेस्ट में पारी का पहला ओवर करते हुए झटके हैं 19 विकेट
मिचेल स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में पारी का पहला ओवर फेंकते हुए 19 विकेट लिए हैं, जो कि साल 2012 के बाद से संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने जेम्स एंडरसन की बराबरी पर हैं। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के केमार रोच हैं, जिनके नाम पर 10 विकेट दर्ज हैं।
टेस्ट क्रिकेट में ले चुके 350 से ज्यादा विकेट
मिचेल स्टार्क की गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है। उनकी लाइन-लेंथ एकदम सटीक होती है और उनकी यॉर्कर गेंद का कोई भी सानी नहीं है। उन्होंने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2011 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 97 टेस्ट मैचों में कुल 384 विकेट हासिल किए हैं।
स्मिथ और वेबस्टर ने लगाए अर्धशतक
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पहली पारी में स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर ने अच्छी बल्लेबाजी की और इन दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। स्मिथ ने 66 रन और वेबस्टर ने 72 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा बाकी के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा मार्को यानसन ने तीन विकेट झटके।

Comments are closed.