काहिरा| मिस्र की सेना का एक लड़ाकू विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिस्र की सेना ने रविवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी है। बयान के मुताबिक, इस हादसे में चालक दल बाल-बाल बच गया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बयान का हवाला देते हुए बताया कि ‘तकनीकी खराबी’ के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिस क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई है, वहां पर किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि जून के महीने मेंं भी ऐसी ही एक घटना हुई थी और इस घटना में पायलट बाल-बाल बच गया था।

Comments are closed.