मुकेश अंबानी का ‘अलादीन’ वाला चिराग, ₹1800 लाख करोड़ की टेक से Jio-BlackRock बदलेगा म्यूचुअल फंड का खेल!
SEBI की मंजूरी के बाद Jio-BlackRock ने भारत में हाई-टेक इनवेस्टमेंट टूल ‘Aladdin’ लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म पोर्टफोलियो मैनेजमेंट से लेकर रिस्क एनालिटिक्स तक की सुविधा देता है। दुनिया की 200+ टॉप फाइनेंशियल कंपनियां पहले से इसका इस्तेमाल करती हैं। अब भारत में यह डिजिटल निवेश को पर्सनलाइज्ड बनाने वाला है।
16 जून 2025 को Jio-BlackRock म्यूचुअल फंड ने आधिकारिक तौर पर ‘Aladdin’ प्लेटफॉर्म को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। यह प्लेटफॉर्म BlackRock की टेक्नोलॉजी है जो दुनियाभर में करीब ₹1800 लाख करोड़ की संपत्ति मैनेज करता है। इसका इस्तेमाल पेंशन फंड्स, बैंक और इंश्योरेंस कंपनियां करती रही हैं। अब इसे भारतीय निवेशकों के लिए लोकल डेटा और डिजिटल इंटरफेस के साथ पेश किया गया है। Jio की 45 करोड़ से ज्यादा यूजर बेस और BlackRock की इनवेस्टमेंट एक्सपर्टीज़ मिलकर निवेश के नए रास्ते खोलने जा रही हैं।
क्या है Aladdin प्लेटफॉर्म और कैसे करेगा काम?
Aladdin का फुल फॉर्म है: Asset, Liability, and Debt and Derivative Investment Network. यह एक ऐसा इनवेस्टमेंट ऑप्टिमाइज़ेशन टूल है जो फाइनेंशियल फैसलों को डेटा के आधार पर बेहतर और फास्ट बनाता है। इसकी खासियतें हैं:
- पोर्टफोलियो मैनेजमेंट: आपके इनवेस्टमेंट को रीयल-टाइम में ट्रैक और बैलेंस करता है।
- रिस्क मैनेजमेंट: मार्केट वोलैटिलिटी का पूर्वानुमान लगाकर संभावित जोखिम कम करता है।
- डेटा-ड्रिवन डिसीजन: बड़े डेटा एनालिटिक्स की मदद से स्मार्ट इनवेस्टमेंट सजेशन देता है।
- सिमुलेशन टूल: मार्केट के अलग-अलग हालात में क्या असर होगा, इसका विश्लेषण करता है।
Jio का रिटेल नेटवर्क, टेलीकॉम डेटा और डिजिटल प्लेटफॉर्म इस टूल को भारतीय यूज़र्स के लिए और उपयोगी बना देगा।
Jio-BlackRock का प्लान और भारत में इसका असर
Jio-BlackRock की नजर भारत की ₹70 लाख करोड़ की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री पर है। कंपनी शुरुआत में लो-कॉस्ट स्कीम्स जैसे लिक्विड फंड्स और मनी मार्केट फंड्स लॉन्च कर रही है। इसकी रणनीति डिजिटल-फर्स्ट मॉडल पर आधारित है, जहां इनवेस्टमेंट प्रोसेस को मोबाइल ऐप और आसान इंटरफेस के ज़रिए आसान बनाया जाएगा। यह फिनटेक प्लेयर्स जैसे Groww और Zerodha को सीधी टक्कर देगा। हालांकि बाजार में पहले से 45+ एसेट मैनेजमेंट कंपनियां मौजूद हैं, जिनमें HDFC, SBI और ICICI जैसे दिग्गज शामिल हैं। साथ ही, SEBI के नियामकीय ढांचे और मार्केट की प्रतिस्पर्धा Jio के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

Comments are closed.