
पंजाब के मुक्तसर में सेतिया पेपर मिल रुपाणा के एक ठेकेदार से रंगदारी की राशि लेने आए लारेंस गैंग के तीन गुर्गों और पुलिस के बीच गांव लुबानियांवाली में शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे बरसात के दरमियान मुठभेड़ हो गई। बताते हैं कि इस दौरान दोनों तरफ से फायर हुए। पुलिस ने मोटरसाइकिल पर आए तीनों गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है। एक गुर्गे के पांव पर गोली लगी है।

Comments are closed.