खरगोन: अधिष्ठाता भगवान सिद्धनाथ महादेव के नगर भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य झांकी के साथ पौराणिक प्रसंगों पर बनी 25 से अधिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। शिवडोला में पहली बार केदारनाथ धाम की झांकी के माध्यम से केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के भी दर्शन होंगे। महाबलेश्वर ग्रुप की रामरथ झांकी में हाइड्रोलिक सिस्टम का उपयोग होगा। रामरथ जमीन से करीब 15 फीट ऊंचा किया जा सकेगा। साथ ही नगर के विभिन्न संगठनों द्वारा झांकियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।सार्वजनिक श्रावण मास समारोह समिति के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया कि भादौ बदी दूज शनिवार 13 अगस्त को भगवान सिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण पर निकलेंगे। शिवडोला में भगवान सिद्धनाथ महादेव व भगवान महाबलेश्वर महादेव की मुख्य झांकी के साथ 25 से अधिक झांकियां रहेंगी।समिति द्वारा दी जा रही है अनुमतिभगवान सिद्धनाथ महादेव के डोले में भागीदारी के लिए झांकी, अखाड़ा, सांउड सिस्टम, नृत्य दल, सेवा स्टॉल एवं अन्य धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रविष्टियां प्राप्त कर आवश्यक अनुमति प्रदान की जा रही है।मुख्य झांकी से बंटेगी 15 क्विंटल महाप्रसादीशिवडोला में मुख्य झांकी से 15 क्विंटल महाप्रसादी बंटेगी। शिवडोला समिति के सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार ने बताया कि 13 क्विंटल शकर, 50 किलो भांग, 50 किलो काजू, 50 किलो घी, 10 किलो इलाइची व 10 किलो काली मिर्ची से महाप्रसादी तैयार की गई है।
यह भी पढ़ें
7392900cookie-checkमुख्य झांकी से वितरित की जाएगी भांग और काजू से बनी महाप्रसादी, 25 से अधिक झांकियां
Comments are closed.