मुझे जान से मार देते:दिल्ली में युवक को जमकर पीटा, फिर स्कूटी में लगा दी आग, पीड़ित युवक ने ऐसा बचाई अपनी जान – Young Man Was Beaten Up And His Scooty Set On Fire In Nand Nagri दिल्ली/NCR By Rehnews LTD On Jul 28, 2023 दिल्ली पुलिस – फोटो : फाइल फोटो यह भी पढ़ें Panipat District Council Chairperson’s Husband… Oct 20, 2024 बदमाशों ने 400 मुर्गे और 25 बोरी दाना उड़ाया, पीड़ित बोला-… Oct 27, 2022 विस्तार नंद नगरी इलाके में एक युवक की पिटाई कर उसकी स्कूटी में आग लगा दी। युवक ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस युवक का इलाज करवाया। जांच में पता चला कि आरोपी पीड़ित पर उसकी बहन से बदसलूकी करने का आरोप लगा रहे थे। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। Source link Like0 Dislike0 10134800cookie-checkमुझे जान से मार देते:दिल्ली में युवक को जमकर पीटा, फिर स्कूटी में लगा दी आग, पीड़ित युवक ने ऐसा बचाई अपनी जान – Young Man Was Beaten Up And His Scooty Set On Fire In Nand Nagriyes
Comments are closed.