मानसाः सी.एम. भगवंत मान सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने उनके घर पहुंच गए। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद परिवार के साथदु सांझा करने पहुंचे हैं। सी.एम. मान के सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचने पर घर के बाहर सुरक्षा का घेरा और सख्त कर दिया गया है।
लोगों का आरोप है कि भगवंत मान के आने को लेकर सुरक्षा सख़्त कर दी गई कि किसी को गांव अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा था। यहां तक कि ग्रंथी सिंह को गांव अन्दर नहीं घुसने दिया गया था। गांव वासियों के विरोध को देखते हुए हलका विधायक सरदूलगढ़ गुरप्रीत सिंह बनावाली को वापिस लौटना पड़ा।

Comments are closed.