सिरसा: कालांवाली-डबवाली रोड को जाम कर बैठे मृतक जगराज सिंह के परिजन।हरयाणा के सिरसा स्थित गांव हस्सू में गोली लगने से मारे गए जगराज सिंह का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। कालांवाली थाना पुलिस ने दूसरे पक्ष की शिकायत पर मृतक जगराज सिंह की पत्नी गुरविंद्र कौर के खिलाफ कातिलाना हमला करने व गोली चलाने का मामला दर्ज किया है। इससे आक्रोशित परिजनों ने कालांवाली-डबवाली रोड को जाम कर प्रदर्शन किया।पुलिस को दिए बयान में हस्सू निवासी सिकंदर सिंह ने बताया कि 29 अगस्त की शाम को वह काला सिंह के खेत में ग्वार कटाई कर रहा था। इस दौरान दर्शन सिंह व जगराज सिंह उर्फ गाजी के बीच झगड़ा हो गया। वह उनको छुड़ाने गया, लेकिन इस बीच जगराज की पत्नी गुरविंद्र कौर अपनी इनोवा में आई। जिसके हाथ में पिस्तौल थी। उसने पिस्तौल से गोली चला दी जोकि उसके दाहिने पैर की पिंडली में लगी।गोली लगने के कारण वह वहीं गिर गया। बाद में उसे काला सिंह निवासी हस्सू ने बठिंडा के नागरिक असपताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में कालांवाली थाना से उपनिरीक्षक राम निवास ने घायल के बयान पर आरोपी गुरविंद्र कौर के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है।मृतक जगराज सिंह के परिजनों को समझाते ओढ़ा थाना प्रभारी कर्ण सिंह।इससे आक्रोशित मृतक जगजीत के परिजनों ने कालांवाली-डबवाली रोड को जाम कर दिया। रोड जाम की सूचना पर ओढ़ा थाना प्रभारी कर्ण सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को मनाने में जुटे। मृतक जगराज सिंह की पत्नी गुरविंद्र कौर ने कहा कि उस पर झूठा मुकदमा दर्ज हुआ है।कहा कि जब तक मुकदमा रद नहीं होता, तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा। मुकदमा कैंसिल करो और इससे संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराओ। इस पर कर्ण सिंह ने परिजनों को समझाया और विश्वास दिलाया कि मामले में गहनता से जांच होगी। इसके बाद परिजन शांत हुए और वापस लौट गए।

Comments are closed.