चेस बोर्ड पैटर्न करें तैयार
हाथों को भरा-भरा लुक देना चाहती हैं तो ये चेस बोर्ड पैटर्न बेस्ट रहेगा। ये देखने में जितना सुंदर है, बनाने में और भी ज्यादा आसान है। बस मेंहदी की मदद से हाथों पर लकीरें खींचकर डब्बे वाली शेप तैयार कर लें। फिर एक छोड़कर एक डब्बे को मेंहदी से फिल कर लें और उसे एक चेस बोर्ड वाली शेप दे दें। फेस्टिवल्स के लिए ये डिजाइन एकदम परफेक्ट है।

Comments are closed.