करनाल: मेडिकल कॉलेज में धरने पर बैठे MBBS विद्यार्थी।बुधवार को करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के भावी डॉक्टरों ने साफ पानी, बिजली, साफ सफाई आदि मांग को लेकर कार्यवाहक निदेशक कार्यालय समक्ष एक दिवसीय धरने पर बैठ गए। विद्यार्थियों के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन सकते में आ गया। प्रशासन ने विद्यार्थियों के साथ बातचीत करने का प्रयास किया, जिसे विद्यार्थियों ने अनसुना कर दिया। उन्होंने प्रशासन को दो टूक कह दिया कि उन्हें समाधान चाहिए, आश्वासन नहीं। अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो विद्यार्थी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएगे। जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।हाथ में तख्तियां लेकर दिया धरनाबुधवार को मेडिकल कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थी हाथों में तख्तियां उठाएं हुए कार्यवाहक निदेशक डॉ. जगदीश दूरेजा के कार्यालय समक्ष धरने पर बैठ गए। भावी डॉक्टरों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने दावा किया था कि कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थियों को कॉलेज में मिलने वाली सुविधाएं जैसे साफ पानी, बिजली, साफ सफाई, खेलने के लिए प्ले ग्राउंड आदि की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन कॉलेज में सभी सुविधाओं का अभाव है।जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में कई बार कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्हें सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दिए जाते रहे। अब जब प्रशासन ने सारी हदें पार कर दी तो विद्यार्थियों ने मजबूर होकर कॉलेज प्रशासन को नींद से जगाने के लिए एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया। अगर प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएगे।पहले भी दे चुके धरनाबता दे कि कॉलेज के विद्यार्थी पहले भी कॉलेज परिसर में शरारती तत्वों की छेड़छाड़ से परेशान होकर धरने पर बैठ गए थे। तब तो किसी तरह मामला शांत हो गया था। कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों को समझा बुझा कर मना लिया था। आरोप था कि विद्यार्थियों द्वारा जो शिकायत कॉलेज प्रबंधन को दी गई थी, वो शिकायत पुलिस को नहीं सौंपी गई। जिसके चलते मामला ठंडे बस्ते में चला था।

Comments are closed.