5 Best Long Lasting Makeup Brands: जब मेकअप की बात आती है, तो एक ऐसा ब्रांड ढूंढना जो अफॉर्डेबल कीमत में होने के साथ क्वालिटी मेकअप लुक देता हो, रेगिस्तान में पानी ढूंढने जैसा है. मार्केट में इतने सारे मेकअप ब्रांड्स मौजूद हैं कि हमें समझ नहीं आता कौन-सा मेकअप ब्रांड हमारे लिए अच्छा रहेगा. बिगिनर्स और मेकअप लवर्स दोनों को ध्यान में रखते हुए यहां हम कुछ टॉप 5 मेकअप ब्रांड्स के बारे में बता रहे हैं जो क्वालिटी मेकअप के देने के साथ लॉन्ग लास्टिंग भी है. अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन में जा रही हैं या फिर फोटोशूट करवाने जा रही हैं, तो इन प्रोडक्ट्स को यूज कर सकती हैं.
5 Best Vitamin C Serum: एजिंग इफेक्ट के साथ गायब होंगे दाग-धब्बे! स्किन टेक्सचर में आएगा सुधार
5 Best Long Lasting Makeup Brands: दिनभर छाए रहेगा आपकी खूबसूरती का जादू
हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उनका मेकअप पूरे दिन फ्रेश और परफेक्ट दिखे. चाहे आप पार्टी में हो या फिर ऑफिस और वेडिंग फंक्शन में. ग्लैम लुक के लिए आप बहुत कुछ करती हैं. लेकिन अगर फिर भी आपका मेकअप 2-4 घंटे बाद ही डल हो जाता, तो इन 5 Best Cosmetic Brands को आप अप्लाई कर सकती हैं. ये न केवल आपकी खूबसूरती को निखारेंगे, बल्कि दिनभर के लिए टिके भी रहेंगे. इन मेकअप ब्रांड्स का एप्लिकेशन बेहद स्मूद होता है. ये चेहरे पर लाइट तरीके से कवरेज देते हैं. स्किन टोन के हिसाब से इनमें मल्टीपल शेड्स मिल जाते हैं.
1. M.A.C Studio Fix Powder Plus Foundation
मैक का मेकअप लंबे समय तक टिकने के लिए मशहूर है. इसका स्टूडियो फिक्स पाउडर प्लस फाउंडेशन प्रोफेशनल मेकअप लुक देता है. यह ब्रांड उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो अपने मेकअप लुक के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहते. इसका Prep + Prime सेटिंग स्प्रे भी काफी अच्छा है. मैक के ये दोनों प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को परफेक्ट और ग्लोइंग बना सकते हैं.
5 Best Makeup Brands की लिस्ट में शामिल इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल रेगुलर मेकअप के लिए किया जा सकता है. इसमें मल्टीपल शेड्स ऑप्शन मौजूद है. पाउडर फाउंडेशन से आपको मीडियम कवरेज और मैट फिनिशिंग मिलेगी. M.A.C Studio Fix Powder Plus Foundation Price: Rs 3315
2. Estee Lauder Double Wear Foundation
24 घंटे मेकअप लुक चाहिए? तो एस्ते लॉडर का डबल वियर स्टे इन प्लेस फाउंडेशन यूज करें. यह मेकअप फाउंडेशन नेचुरल मैट फिनिशिंग के साथ चेहरे पर 24 घंटे टिकता है. अपनी लॉन्ग लास्टिंग एप्लिकेशन के लिए यह 5 Best Cosmetic Brands की लिस्ट में शामिल है. लाइटवेट होने की वजह से यह स्किन में अच्छी तरह से एब्जॉर्ब होता है. इसमें ऑयल कंट्रोल सॉल्यूशन है.
इंडियन स्किन टोन के लिए इसमें 50 प्लस शेड्स मिलेंगे. इस ब्रांड का डबल वियर फाउंडेशन वाकई कमाल का है. इसमें आपको न केवल लॉन्ग-लास्टिंग एप्लिकेशन मिलेगी, बल्कि हर तरह की स्किन टोन के लिए परफेक्ट मैच भी मिलेगा. चाहे बारिश का मौसम हो या गर्मी, आपका मेकअप हिलेगा नहीं. Estee Lauder Double Wear Foundation Price: Rs 4500
3. Huda Beauty FauxFilter Luminous Foundation
हुडा ब्यूटी का फॉक्स फिलर फाउंडेशन लंबे समय तक टिकने वाले प्रोडक्ट्स में से एक है. इसका हर शेड आपकी पर्सनैलिटी को एक अलग निखार देता है. मैट फिनिशिंग वाले इस फाउंडेशन में आपको फुल कवरेज मिलेगी. फेयर टू लाइट स्किन टोन के लिए यह फाउंडेशन सूटेबल है. सुपर ग्लैम लुक के लिए 5 5 Best Makeup Brands में इसे शामिल किया गया है.
इसका पावर बुलेट मैट लिपस्टिक भी काफी अच्छा होता है. इसमें सिल्क स्मूद कवरेज मिलती है. फुल डे लिपस्टिक वियर करने के लिए आप इसे ले सकती हैं. इंडियन स्किन टोन के लिए इसमें कई सूटेबल शेड्स ऑप्शन हैं. Huda Beauty FauxFilter Luminous Foundation Price: Rs 3650
यह भी पढ़ें: Plus Size Trends कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करें मैक्सी, रैप और ओवरसाइज्ड ब्लेजर डिजाइन के ड्रेस
4. Maybelline New York
मेबलीन न्यूयॉर्क का फिट मी फाउंडेशन किफायती दाम में लॉन्ग-लास्टिंग मेकअप का परफेक्ट विकल्प है. यह हर लड़की की मेकअप किट में जरूर होना चाहिए. यह आपके स्किन पोर्स को लॉक नहीं करता है, जिससे आपकी त्वचा को फ्रेश एयर मिलती रहती है और मेकअप भी अच्छी तरह से लगता है. इसकी एप्लिकेशन 16 घंटे की है, जिसकी वजह से यह 5 Best Long Lasting Makeup Brands की सूची में शामिल है.
सन प्रोटेक्शन के लिए इसमें SPF 22 दिया गया है. सेंसिटिव स्किन टोन वाले भी इसे ले सकते हैं. अगर आपको हाईली पिगमेंटेड लिपस्टिक चाहिए, तो इसका सुपर स्टे मैट इंक लिपस्टिक ट्राय कर सकती हैं. लिपस्टिक की कवरेज भी 16 घंटे की है. Maybelline New York Price: Rs 3650
5. LOreal Paris Infallible 32H Foundation
ल्युमिनस फिनिश के लिए लोरियल पेरिस का Infallible Pro-Matte फाउंडेशन सबसे अच्छा होता है. यह आपकी आपकी स्किन को पूरे दिन फ्रेश और फ्लॉलेस बनाए रखता है. इसका सॉल्यूशन ट्रांसफर प्रूफ है, जिससे अगर आप गलती से भी अपने चेहरे पर हाथ रखती हैं या फिर किसी से गले मिलती हैं, तो आपका मेकअप किसी और पर नहीं लगेगा और न ही हल्का होगा.
इसके हाई-क्वालिटी प्रोडक्ट्स 5 Best Cosmetic Brands में शामिल हैं. इसके सभी प्रोडक्ट्स हर मौके पर आपके लुक में चार चांद लगाते हैं. प्रोफेशनल मेकअप लुक के लिए आप इसकी सेटिंग स्प्रे भी ले सकती हैं. इसकी कवरेज 32 घंटे की है. LOreal Paris Infallible 32H Foundation Price: Rs 758
5 Best Long Lasting Makeup Brands में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Comments are closed.