जालंधर: रिलायंस मॉल में बाइक चुराकर जा रहा युवक, (दाएं) डी-मार्ट की पार्किंग में बाइक चुराने जाता।जालंधर में आजकल एक एसा चोर सक्रिय है जो मोटरसाइकिलों पर हाथ साफ कर रहा है। यह बाइक गली मोहल्लों में घरों के बाहर से नहीं चुराता बल्कि शहर के मॉल्स में जाकर पहले घूमता है। उसके बाद मॉल्स की बेसमेंट में खड़े दोपहिया वाहनों को चुराकर ले जाता है। मॉडस अप्रेंडी यही सामने आई है कि यह चोरी की वारदातें सिर्फ मॉल्स के बेसमेंट में ही करता है। जालंधर के गुरु नानक मिशन चौक के पास डी-मार्ट की बेसमेंट से बाइक चोरी हुई, जबकि इससे पहले रिलायंस मॉल में भी बाइक चोरी हुई। दोनों जगह की सीटीटीवी फुटेज में बाइक चुराने वाला एक ही शख्स सामने आया है। दोनों जगह इस शख्स ने बाइकें ही चुराईं और बाइकें मॉल्स की बेसमेंट से ही चुराई।देखने में बिल्कुल साधारण से दिखने वाले आंखों पर चश्मा लगाए इस शख्स पर कोई शक ही नहीं कर सकता कि वह चोर है। इस चोर की एक विशेष बात यह भी सामने आई है कि यह हैल्मेट हाथ में रखता है। बाइक को चुराने के बाद बाकायदा हैल्मेट लगाकर ले जाता है। यह इसलिए भी करता होगा कि बाहर कोई ट्रैफिक पुलिस वाला कोई उसे न रोके। बिना हैल्मेट के जाएगा को बाहर सड़क पर खड़े ट्रैफिक पुलिस वाले रोक लेंगे तो सारा भांडा फूट जाएगा।चोर बाइक चुराने में इतना एक्सपर्ट है कि चंद सेकेंड में ही बाइक को खोल लेता है। यहां तक कि उसे स्टार्ट करके ले जाता है। एक-एक बाइक को चेक करने की बजाय यह चोर जिस बाइक पर बैठ जाता है फिर उसे लेकर ही जाता है।दोनों मॉल्स के प्रबंधकों का कहना है कि मॉल्स के नीचे फ्री पार्किंग ग्राहकों की सुविधा के लिए बनाई गई है। लेकिन यह पार्किंग ओन रिस्क पार्किंग हैं। इनमें यदि कोई ग्राहक अपने वाहन को खड़ा करता है तो वह अपनी जिम्मेदारी पर खड़ा करता है यह उसका अपना रिस्क है। इसमें मॉल्स के प्रबंधन की कोई जिम्मेदारी नहीं है।वैसे मॉल्स की पार्किंग में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था कर रखी है। यदि किसी का वाहन गुम हो जाता है या फिर कोई सामान चोरी हो जाता है तो उसे सीसीटीवी फुटेज मुहैया करवा दी जाती है। आगे पुलिस में शिकायत इत्यादि मॉल्स प्रबंधन नहीं करता शिकायत पीड़ित को खुद ही थाने में जाकर दर्ज करवानी पड़ती है।
यह भी पढ़ें
8006200cookie-checkमॉडस ऑप्रैंडी-मॉल्स के बेसमेंट में खड़े वाहनों पर ही करता है हाथ साफ
Comments are closed.