
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस के सहयोग से पंजाब के सरकारी स्कूलों में शिक्षा क्रांति लाने के लिए करोड़ों रुपये के फंड जारी किए गए हैं। सूबे में सरकारी स्कूलों की नुहार बदल गई है। पंजाब सरकार ने मोगा जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूल भीम नगर और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालिये वाला को 51.75 लाख रुपये के फंड जारी किया है। इसके तहत स्कूलों में किए जाने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन सोमवार को हलका विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा किया गया।
