
खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले में मंत्री लाल चंद कटारूचक मंगलवार को मोगा दाना मंडी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में इस सीजन में गेहूं की अच्छी फसल हुई है, इस बार पंजाब केंद्रीय पूल में 124 लाख मीट्रिक टन गेहूं का योगदान देगा। कैबिनेट मंत्री ने भरोसा दिलाया कि किसानों के हर नुकसान की भरपाई पंजाब सरकार द्वारा की जाएगी। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पहले ही उपायुक्तों को हाल ही में आई आंधी, शॉर्ट सर्किट और ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक पंजाब भर की मंडियों में 49 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है, जिसमें से 44.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है और किसानों के खातों में 5573 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है।
