लाइफ में कई बार में होता है जब हमें मोटिवेशन की जरूरत है लेकिन सही प्रेरणा मिल नहीं पाती। ऐसे में एक दोस्त ही दूसरे दोस्त की मदद के लिए हाथ बढ़ा सकता है। इन मोटिवेशनल मैसेज को भेजकर आप ना केवल उसके दिन की शुरुआत अच्छी करें बल्कि उसे मोटिवेशनल कोट्स भी मिल जाएंगे। तो देर ना करें दोस्तों को भेजें ये मोटिवेशनल कोट्स वाले गुड मॉर्निंग मैसेज।
भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है,
कर्मों का तूफान पैदा करें दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे!
हारने पर भी चेहरे पर एक मुस्कान होनी चाहिए,
अफसोस तो उन्हें होना चाहिए,
जो हार जाने के डर से मैदान में उतरे ही ना हो!
अगर रिश्तो में आत्मसम्मान की नाव डूबती जा रही है,
तो उन रिश्तो को तोड़ देना ही बेहतर होता है!
अगर आप गलतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं,
तो लोगों को खोने का समय नहीं आयेगा!
खुद को बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
क्योंकि लोग गिरे हुए मकान की ईंट तक ले जाते है!
आपका आज कैसा भी क्यों ना हो,
आपका कल आज से बेहतर होगा!
मेहनत का फल और समस्या का हल
देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है!
ज़िन्दगी हमेशा आपको एक दूसरा मौका देती है,
जिसे हम कल कहते हैं!

Comments are closed.