घरौंडा कस्बे की सर्विस लेन पर स्थित रोहिला कांप्लेक्स के पास दो स्थित एक मोबाइल की दुकान पर फायरिंग कर दो बदमाश फरार हो गए। फायरिंग से दुकान के मुख्य गेट का शीशा चकनाचूर हो गया। घटना से शहर के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। पुलिस व सीआईए मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की जांच की। घटना लगभग दोपहर एक बजे की है। बाइक पर सवार होकर दो युवक जेएमडी मोबाइल शॉप पर पहुंचे और फायर कर दिए। घटना में दुकान का शीशा टूट गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

Comments are closed.