आजमगढ़: आजमगढ़ में मोबाइल चोरी के शक में मासूम की खंभे से बांधकर पिटाई करने वाले तीन गिरफ्तार।आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व मोबाइल चोरी के शक में मासूम की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के एसपी अनुराग आर्य ने बरदह थाने के इंस्पेक्टर को फटकार लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया थ। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। बिजली के खंभे में मासूम की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। इस मामले में जिले की पुलिस ने आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मोबाइल चोरी के शक में घर पर पहुंचे आरोपियों को जब मासूम नहीं मिला तो मैदान में जहां मासूम खेल रहा था वहां से लाकर खंभे से बांधकर तीन घंटे तक पिटाई की गई।आजमगढ़ में मासूम को खंभे से बांधकर मारपीट करने का वीडियो हुआ था वायरल।परिजनों ने दर्ज कराया था मुकदमाइस मामले में पीड़ित के परिजन रामकेश राम ने मुकदमा दर्ज कराया था कि आरोपियों ने मासूम के साथ क्रूरता के साथ मारपीट की थी। एसपी की फटकार के बाद थाने की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में सुरेन्द्र पुत्र श्रीराम, संजय पुत्र रामबली, विजयी पुत्र नन्हकू को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही तमाशा देखने वालों के विरूद्ध भी 120 बी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।

Comments are closed.