फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट पर मौजूद मोहल्ले के लोग।फर्रुखाबाद शहर के मोहल्ला नेकपुर कलां और चौरासी की भूमि को मास्टर प्लान में आवासीय घोषित करने की मांग की गई है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया है।एक मोहल्ले को दर्शाया गया है पार्कशहर के मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी सभासद निर्मला कटियार के नेतृत्व में स्थानीय लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने मोहल्ले के आवासीय क्षेत्रों को पार्क घोषित करने पर आपत्ति की। डीएम कार्यालय पर दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा साल 1981 सर्वे के अनुसार फर्रुखाबाद महायोजना 2031 के लिए मोहल्ला नेकपुर कला का आंशिक भाग और मोहल्ला चौरासी के पूर्ण भाग को पार्क दर्शाया गया है।नेकपुर कला में है पूरी आबादीसभासद का कहना था नेकपुर कलां में पूरी आबादी है । जबकि चौरासी में 75% आबादी के अलावा कुछ प्लाट वर्षों पुराने खरीदे पड़े हैं। 25% भूमि कृषि योग्य है। इसमें पार्क घोषित करना न्यायसंगत नहीं है। स्थानीय लोगों ने जनहित को देखते हुए मोहल्ले की भूमि को आवासीय घोषित करने की मांग की है। इस दौरान कुलदीप, सत्यप्रकाश, सुरजीत, श्याम, किशोर, दिनेश सिंह, आशीष यादव, दीपक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.