मोहाली के विकास भवन में की जाएगी कार्यक्रम की शुरूआत पंजाब By Rehnews LTD On Dec 1, 2022 चंडीगढ़: पंजाब ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल की फाइल फोटो।पंजाब ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल आज एक ट्रेनिंग प्रोग्राम लाँच करेंगे। इस कार्यक्रम की शुरूआत SAS नगर (मोहाली) स्थित विकास भवन से की जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर सुबह करीब पौने 11 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम से पहले स्थानीय पुलिस ने विकास भवन के चौतरफा सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता किए हैं। मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल इस संबंध में अधिक जानकारी देने के लिए प्रोग्राम की लाँचिंग से पहले मीडिया से रू-ब-रू होंगे। यह भी पढ़ें Uttarakhand Dhami Government Will Now Hold State Cabinet… May 23, 2025 Dehradun News After 12 Years Fake Nathuram Was Finally Found… Jul 22, 2024 Like0 Dislike0 9330900cookie-checkमोहाली के विकास भवन में की जाएगी कार्यक्रम की शुरूआतyes
Comments are closed.