मौका:प्रवेश परीक्षा दिए बिना बीएससी नर्सिंग में दाखिला ले सकेंगी छात्राएं, 26 तक चलेगा स्ट्रे राउंड – Atal Medical University Mandi B. Sc Nursing Admission Stray Round Till 26 October 2023

सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
हिमाचल की छात्राओं के पास बीएससी नर्सिंग करने का सुनहरा मौका है। जो प्रवेश परीक्षा पास नहीं कर पाई या टेस्ट में शामिल नहीं हो पाईं, वे सपना पूरा कर सकेंगी। बिना टेस्ट के छात्राएं निजी नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश ले सकती हैं। अटल विवि ने दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा पास करने की शर्त हटा दी है। प्रदेश में इस समय निजी कॉलेजों में 500 सीटें खाली हैं। सीटों को भरने के लिए अब दूसरा स्ट्रे राउंड करवाया जा रहा है।
प्रदेशभर में तीन राउंड और एक स्ट्रे राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद भी निजी कॉलेजों में 500 सीटें खाली रह गई हैं। अब इन सीटों को भरने के लिए अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक की ओर से दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा पास करने की शर्त हटा दी गई है। निजी कॉलेजों के विशेष आग्रह पर खाली सीटों को भरा जा रहा है। इसके लिए विवि की तरफ से बाकायदा अधिसूचना भी जारी कर दी है।
प्रदेश के जो अभ्यर्थी 25 जून को आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हुए या उत्तीर्ण नहीं हुए हैं और बीएससी नर्सिंग करना चाहते हैं वे दूसरे स्ट्रे राउंड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र लिंक एएमआरयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि खाली सीटों को भरने के लिए प्रवेश परीक्षा की शर्त हटाई गई है। अभ्यर्थी बीएससी नर्सिंग के दूसरे स्ट्रे राउंड में भाग ले सकते हैं।
इस प्रकार रहेगा दूसरे स्ट्रे राउंड का शेड्यूल
अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार दूसरा स्ट्रे राउंड 14 से लेकर 26 अक्तूबर तक चलेगा। 14 से लेकर 17 अक्तूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। मेरिट लिस्ट 18 अक्तूबर को जारी होगी। पसंदीदा नर्सिंग काॅलेज का विकल्प 19 अक्तूबर तक भरा जाएगा। इसमें सीटों का आवंटन 25 को होगा और दाखिले 26 अक्तूबर को होंगे।

Comments are closed.