मौलाना अब्दुल रिजवी के बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया जवाब, यात्रा रुकेगी नहीं अब डबल होगी, रामेश्वर शर्मा ने भी किया पलटवार
Dhirendra Shastri Padyatra: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा भारी भीड़ के साथ धीरे धीरे अपने लक्ष्य की तरफ बढती जा रही है, यात्रा में लाखों की संख्या में भगवा ध्वज लेकर लोग चल रहे हैं जिसने कुछ लोगों में बेचैनी पैदा कर दी है ऐसे बाबा बागेश्वर की यात्रा को रोकने के लिए चेतावनी दे रहे हैं।
राजधानी भोपाल के मौलाना अब्दुल रिजवी ने धीरेंद्र शास्त्री को चेतावनी देते हुए यात्रा को बंद करने के लिए धमकी दी है, मौलाना के इस बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने भी बयान दिया है, यात्रा विश्राम लोगों को संबोधित करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, मौलाना ने यात्रा बंद करवाने के लिए कहा है हम कह रहे है ये बंद नहं होगी अब ये डबल होगी, रजिस्ट्रेशन और खोल दिए जायेंगे।
पाकिस्तान के टुकड़ों पर पलकर हिंदुस्तान में दंगा करवाने की साजिश ना रचें : रामेश्वर शर्मा
उधर भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ये मौलाना पहले खुद सुरक्षित रहे तो बेहतर है पाकिस्तान के टुकड़ों पर पलकर हिंदुस्तान में दंगा करवाने की साजिश ना रचें, इस देश में पदयात्रा करने की सबको छूट है, मौलाना में दम है तो वे पदयात्रा कर लें, पंडित धीरेंद्र शास्त्री में हिम्मत है वे रामलला के दर्शन करने जा रहे हूँ भगवा फहरा रहा है लाखों संत जा रहे हैं मौलाना के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?
जितना रोकोगे उतना आगे बढ़ेंगे | #sanatanhinduektapadyatra #ytshortsvideo #bageshwardham #reelsvideo pic.twitter.com/k0Yn4pi9kO
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 23, 2024
पं.धीरेन्द्र शास्त्री जी की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ से मौलाना के पेट में क्यों दर्द हो रहा है!@bageshwardham#RameshwarSharma #RsSpeaks pic.twitter.com/fJZCznchnS
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) November 23, 2024
Comments are closed.