यज्ञ के दौरान बिदक कर तीन की ले ली थी जान:काले हिरण का पड़ोसी बनेगा बिगड़ैल हाथी – House Being Built In Zoo Killer Elephant Will Become Neighbor Of Black Buck

गोरखपुर में हाथी का तांडव। (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
चिड़ियाघर परिसर में विनोद वन में रखे गए बिगड़ैल हाथी का बाड़ा बनने लगा है। इसे काले हिरण के बाड़े के पास में बनाया जा रहा है। यानी जल्द ही हाथी, काले हिरण का पड़ोसी हो जाएगा। यह वही हाथी है जो चिलुआताल इलाके में एक यज्ञ समारोह के दौरान बिदक गया था और तीन लोगों की जान ले ली थी।
चिड़ियाघर परिसर में डेढ़ एकड़ क्षेत्रफल में हाथी का बाड़ा बनाया जा रहा है। बाड़े की जमीन को अभी मिट्टी से पाटा जा रहा। जमीन से थोड़ी ऊंचाई तक मिट्टी भरने के बाद इसकी सतह तैयार की जाएगी। बाड़े को तैयार करने की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को दी गई है। पशु चिकित्सक डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि फिलहाल हाथी को विनोद वन में रखा गया है। शासन के निर्णय के बाद उसके रख-रखाव व उसे स्वस्थ करने की जिम्मेदारी चिड़ियाघर प्रशासन को दी गई है।
उन्होंने बताया कि हाथी के बिगड़ैल स्वभाव को देखते हुए बाड़े के निर्माण में मजबूती का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उसमें लोहे के चौकोर खंभे लगाए जाएंगे, ताकि हाथी उसे तोड़ न सके। हाथी से से न केवल दर्शकों, बल्कि चिड़ियाघर में मौजूद अन्य जीवों को भी सुरक्षित रखना है। दो से तीन महीने में हाथी को विनोद वन से चिड़ियाघर में स्थानांतरित करने की योजना है।
इसे भी पढ़ें: खोराबार टाउनशिप-मेडिसिटी योजना: बुलडोजर के आगे लेटीं महिलाएं, बोलीं- पहले हम पर चलाओ फिर मकान पर

Comments are closed.