यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का मौका, एजबेस्टन टेस्ट मैच में तोड़ सकते हैं द्रविड़-सहवाग का रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल
Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का मौका होगा। वह इस मैच में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में मैच के हिसाब से सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। वहीं पारी के आधार पर सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के नाम है।
जायसवाल के पास गावस्कर को पीछे छोड़ने का मौका
यशस्वी जायसवाल ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 20 मैचों में 52.86 की औसत के साथ 1903 रन बनाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन का आंकड़ा छूने से सिर्फ 97 ही रन दूर है। अगर वह एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में 97 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह सबसे कम मैचों में 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर ने 23 टेस्ट मैचों में अपने 2000 रनों का आंकड़ा पार किया था। जायसवाल के पास गावस्कर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए दो मैचों का वक्त होगा।
क्या राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल पाएंगे जायसवाल?
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बाकी के भारतीय बल्लेबाजों की करें तो वहां सुनील गावस्कर के बाद राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों का नाम है। इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने 25 मैचों में इस आंकड़े को हासिल किया था। वहीं अगर पारी के हिसाब से सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने के रिकॉर्ड की बात की जाए तो वहां टॉप पर राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग का नाम है। इन दोनों ने 40-40 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था, वहीं गावस्कर ने 44 पारियों में 2000 टेस्ट रन पूरे किए थे। यशस्वी जायसवाल ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 38 पारियां खेली है, अगर वह दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 97 रन बना लेते हैं तो वह सबसे कम पारियों में 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
लीड्स टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल की फील्डिंग रही थी बेहद खराब
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में शतक जरूर लगाया था, लेकिन इस मुकाबले में उनकी फील्डिंग बेहद खराब रही थी। जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया। दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने कम से कम पांच कैच छोड़े थे। वहीं दूसरी पारी में वह बल्ले से फ्लॉप रहे थे और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। अब देखना ये होगा कि वह दूसरे टेस्ट मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
