
यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 24 अप्रैल को अपना इस सीजन का अपना 9वां मैच खेल रही है। इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 205 रनों का स्कोर बनाया है, जिसमें विराट कोहली के बल्ले से बेहतरीन 205 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं राजस्थान रॉयल्स की पारी का आगाज भी शानदार तरीके से देखने को मिला उनके ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाने के साथ खुद का नाम एक खास लिस्ट में शुमार कर लिया।
आईपीएल में बेंगलुरु के मैदान पर ऐसा करने वाले जायसवाल बने तीसरे खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल अब आईपीएल के इतिहास में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए अब तक के मुकाबलों में तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो टीम की पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने में कामयाब हुए हैं। जायसवाल ने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ पुल शॉट खेलते हुए छक्का लगाया। वहीं इससे पहले ये कारनामा साल 2012 में पहली बार मयंक अग्रवाल ने किया था जो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही मैच था जबकि दूसरी बार साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने टीम की पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाकर शुरुआत की थी। वहीं यशस्वी जायसवाल इस मैच में 19 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्कों की मदद से 49 रनों की तेज पारी खेलने के बाद जोश हेजलवुड का शिकार बने।
पावरप्ले में 10 बाउंड्री लगाने के साथ बने इस स्पेशल क्लब का हिस्सा
आरसीबी के खिलाफ मैच में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से कुल 10 बाउंड्री देखने को मिली जिसके साथ ही वह अब आईपीएल के इतिहास में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले 6 ओवर्स में 10 बाउंड्री लगाने के साथ एक स्पेशल क्लब का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें फाफ डु प्लेसिस और क्रिस गेल का नाम भी शामिल है। डु प्लेसिस ने साल 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में इसी मैदान पर पावरप्ले के दौरान कुल 13 बाउंड्री लगाई थी।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी
- फाफ डु प्लेसिस – 13 बाउंड्री (बनाम गुजरात टाइटंस, साल 2024)
- क्रिस गेल – 10 बाउंड्री (बनाम पुणे वारियर्स इंडिया, साल 2013)
- सुनील नारायण – 10 बाउंड्री (बनाम आरसीबी, साल 2017)
- यशस्वी जायसवाल – 10 बाउंड्री (बनाम आरसीबी साल 2025)
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने टी20 कर दिया बड़ा कमाल, बाबर आजम को पीछे छोड़ हासिल की पहली पोजीशन
आरसीबी ने किया बड़ा कारनामा, राजस्थान के खिलाफ तोड़ दिया 10 साल पुराना रिकॉर्ड
