यहां ‘दुपहिया’ हुई हिट, वहां एक्टर ने पत्नी को गिफ्ट कर दी चमचमाती चार पहिया, नई कार के बगल में दिए पोज

अविनाश द्विवेदी ने ‘दुपहिया’ में कुबेर त्रिपाठी का किरदार निभाया है।
संभावना सेठ भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। एक्ट्रेस लंबे समय से किसी नए प्रोजेक्ट में दिखाई नहीं दी हैं, लेकिन यूट्यूब के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। एक्ट्रेस के पति अविनाश द्विवेदी भी काफी चर्चा में रहते हैं। अविनाश द्विवेदी को आमतौर पर संभावना सेठ के पति के रूप में जाना जाता है। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल बना रहता है कि आखिर अविनाश करते क्या हैं। अगर आपके दिमाग में भी ये सवाल है तो बता दें कि अविनाश भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने लेखक हैं और अब एक्टर भी बन चुके हैं। इन दिनों प्राइम वीडियो की नई सीरीज ‘दुपहिया’ को लेकर सुर्खियों में हैं।
अविनाश द्विवेदी ने संभावना को गिफ्ट की लग्जरी कार
स्पर्ष श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी, गजराज राव और रेणुका शहाणे स्टारर ‘दुपहिया’ में अविनाश भी अहम रोल में हैं और इस सीरीज को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सीरीज की सफलता के बाद अब अविनाश द्विवेदी ने अपनी पत्नी यानी संभावना सेठ को चार पहिया गिफ्ट की है। जी हां, अविनाश द्विवेदी ने संभावना सेठ को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है। कपल ने अपनी नई-नवेली कार के बगल में खड़े होकर पोज भी दिए। कपल के फैंस कमेंट करते हुए उन्हें नई कार पर बधाई दे रहे हैं।
2016 में हुई थी संभावना और अविनाश की शादी
बता दें, संभावना सेठ 2016 में अविनाश द्विवेदी के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। संभावना के प्यार में दीवाने अविनाश ने उन्हें कई बार प्रपोज किया था, लेकिन संभावना उम्र के फासले को देखते हुए अविनाश से शादी को तैयार नहीं थीं। लेकिन, अविनाश की कोशिशों को देखते हुए आखिरकार अभिनेत्री ने भी हामी भर दी और फिर 2016 में दोनों ने शादी कर ली।
संभावना-अविनाश की केमेस्ट्री
संभावना सेठ आज भले ही वो एक्टिंग से थोड़ा दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर खुद से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस अपने व्लॉग के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। व्लॉग में संभावना सेठ और अविनाश द्विवेदी की केमिस्ट्री देख लोगों का दिल खुश हो जाता है। दोनों पति-पत्नी होने के साथ-साथ काफी अच्छे दोस्त भी हैं।

Comments are closed.