यात्रियों के लिए खुशखबरी, मंगलवार बुधवार से चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, इन जिलों को लाभ, देखें रूट शेड्यूल, भारत गौरव पर्यटक ट्रेन पर अपडेट
Indian Railway Special Train : यात्री कृपया ध्यान दीजिए। समर वेकेशन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र के रास्ते कई स्पेशल ट्रेन अलग अलग तारीखों को चलाने का फैसला किया है।इसके अलावा “दक्षिण दर्शन यात्रा” के लिए आईआरसीटीसी 9 जून को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा।
उत्तर पूर्व रेलवे के रूट पर इंटरलॉकिंग काम के चलते गोरखपुर जंक्शन से लेकर गोरखपुर कैंट डिवीजन के रूट से होकर जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है।टाटानगर होकर चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों को भी निरस्त कर दिया गया है।
अप्रैल मई जून में चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 06056 बरौनी-पोत्तनूर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 27 मई तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से चलकर , धनबाद ,बोकारो स्टील सिटी , रांची,राउरकेला से होते हुए शुक्रवार की सुबह 3:45 बजे पोत्तनूर पहुंचेगी।
- श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी स्पेशल (04606/04605) ट्रेन 2 मई से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को कटरा से रवाना होगी। वापसी की यात्रा पर, यह 5 मई से 2 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से रवाना होगी।
- जम्मू तवी-बनारस स्पेशल (04610/04609) 8 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मू तवी से और 9 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 04131 कानपूर सेन्ट्रल-एसएमवीबी बेंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 जून 2025 तक प्रत्येक रविवार को कानपूर सेन्ट्रल स्टेशन से रात 19:50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना मध्यरात्रि 02:50 बजे, कटनी , जबलपुर ,इटारसी तीसरे दिन मंगलवार शाम 18:30 बजे एसएमवीबी बेंगलुरु स्टेशन पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 04132 एसएमवीबी बेंगलुरु-कनकपुर सेन्ट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 अप्रैल से 04 जून 2025 तक प्रत्येक बुधवार को एसएमवीबी बेंगलुरु स्टेशन से सुबह 07:10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी दोपहर 12:30 बजे, जबलपुर ,कटनी, सतना व तीसरे दिन शुक्रवार मध्यरात्रि 02:00 बजे कानपूर सेन्ट्रल स्टेशन पहुँचेगी।
- दुर्ग-लालकुआं वीकली समर स्पेशल ट्रेन (08771) हर गुरुवार को दुर्ग से सुबह 10:45 बजे रवाना होगी और रविवार को शाम 4:00 बजे वापस दुर्ग पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 08771 दुर्ग से 1, 8, 15, 22, 29 मई और 5, 12, 19, 26 जून को हर गुरुवार और ट्रेन संख्या 08772 लालकुआं से 2, 9, 16, 23, 30 मई और 6, 13, 20, 27 जून को हर शुक्रवार को प्रस्थान करेगी।यह दुर्ग, रायपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट, मथुरा, निजामुद्दीन, गाजियाबाद समेत कई स्टेशनों पर रूकेगी।
- गाड़ी संख्या 04026 दिल्ली-रक्सौल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल 08 मई से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को दिल्ली से 23.05 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.54 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद बरेली ,सीतापुर,गोरखपुर से 14.10 बजे तथा नरकटियागंज से 17.25 बजे छूटकर रक्सौल 19.00 बजे पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 04025 रक्सौल-दिल्ली ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 22.00 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज से 23.25 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर,सीतापुर ,बरेली ,मुरादाबाद, गाजियाबाद से 16.50 छूटकर दिल्ली 17.45 बजे पहुँचेगी।
मई तक ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- ट्रेन नंबर 11037 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 02 मई व 11038 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 03 मई 2025 ।
- ट्रेन नंबर 12511 गोरखपुर–कोचुवेली एक्सप्रेस 01, 02 और 04 मई व 12512 कोचुवेली–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 04, 06 और 07 मई ।
- ट्रेन नंबर 12589 गोरखपुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 अप्रैल व 12590 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 01 मई 202।
- ट्रेन नंबर 15017 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 03 मई 2025 व 15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई तक।
- ट्रेन नंबर 15024 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस व 15029 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 01 मई 2025 ।
- ट्रेन नंबर 15030 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 03 मई 2025व 15045 गोरखपुर–ओखा एक्सप्रेस 01 मई 2025 ।
- ट्रेन नंबर15067 गोरखपुर–बांद्रा एक्सप्रेस 30 अप्रैल व 15068 बांद्रा ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 02 मई 2025 ।
- ट्रेन नंबर 20103 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 02 मई 2025 तक । 20104 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 03 मई 2025 तक ।
- गाड़ी संख्या 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन 28 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 और 2 मई 2025 से 4 मई 2025 तक रद्द।
- गाड़ी संख्या 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन 4 मई व 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस ट्रेन 28 अप्रैल 2025 और 1 मई 2025 को रद्द ।
9 जून को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन , ऐसा रहेगा रूट शेड्यूल
- भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा संचालित भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 09 जून 2025 को इंदौर से “दक्षिण दर्शन यात्रा” के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशन से भी गुजरेगी, जिससे भोपाल मंडल के यात्रियों को यात्रा का सीधा लाभ प्राप्त होगा।
- यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल एवं नागपुर स्टेशनों से होते हुए गंतव्य को जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।
- तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी एवं त्रिवेन्द्रम जैसे दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ और पर्यटन स्थलों का भव्य दर्शन कराया जाएगा।
- यात्रा कुल 09 रातों/10 दिनों की होगी।आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी, तमिलनाडु के रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी व केरल के त्रिवेन्द्रम शामिल है।
- इसमें 18000 प्रति व्यक्ति (स्लीपर इकोनॉमी क्लास), आरएस 29,500 प्रति व्यक्ति (3एसी-स्टैंडर्ड श्रेणी) और आरएस 38,500 प्रति व्यक्ति (2एसी-कम्फर्ट श्रेणी) लगेगा।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

Comments are closed.